कम उम्र के बच्चों से चोरी कराने वाला गैंग सक्रिय!

घाघरा : कम उम्र के बच्चों से चोरी कराने वाला गैंग गुमला जिले में सक्रिय हो रहा है. कुछ शातिर अपराधी अब कम उम्र के बच्चों को चोरी करने की ट्रेनिंग देते हैं. इसके बाद इन बच्चों से चोरी करायी जाती है. फिर चोरी किये गये सामान को बाजार में बेचा जा रहा है. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2019 12:59 AM

घाघरा : कम उम्र के बच्चों से चोरी कराने वाला गैंग गुमला जिले में सक्रिय हो रहा है. कुछ शातिर अपराधी अब कम उम्र के बच्चों को चोरी करने की ट्रेनिंग देते हैं. इसके बाद इन बच्चों से चोरी करायी जाती है. फिर चोरी किये गये सामान को बाजार में बेचा जा रहा है. इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब घाघरा पुलिस ने दो नाबालिग बच्चों को पकड़ा है.

इन बच्चों से पूछताछ व जांच के बाद पुलिस का दावा है कि कुछ शातिर लोग कम उम्र के बच्चों से चोरी करा रहे हैं. जानकारी के अनुसार, घाघरा प्रखंड मुख्यालय में दो नाबालिग भटकते हुए संजय गुप्ता की साइकिल दुकान पहुंचे. बाद में उन दोनों बच्चों को घाघरा पुलिस को सौंपा गया.
दोनों नाबालिग बच्चे रांची जिला के सोलंकी के रहने वाले हैं. इनके पास से एक साइकिल भी बरामद किया गया है. दोनों नाबालिग बच्चे संजय गुप्ता की साइकिल दुकान में साइकिल बेचने के लिए पहुंचे थे. संजय गुप्ता ने पत्रकारों को बुला कर पूरे मामले की जानकारी दी.
इसके बाद स्थानीय थाना में बच्चों को साइकिल के साथ पहुंचा दिया गया, जहां थानेदार उपेंद्र महतो ने दोनों नाबालिग के माता-पिता से संपर्क किया, फिर दोनों के माता-पिता को घाघरा थाना बुलाया गया. जांच के बाद दोनों बच्चों को सुपुर्द किया गया. थानेदार ने कहा है कि जिस तरह से नाबालिग बच्चे साइकिल लेकर दुकान में बेचने के लिए गये थे, इससे लगता है कि साइकिल चोर गिरोह द्वारा बच्चों से साइकिल चुराने का काम कराया जाता है. हालांकि अभी स्पष्ट कुछ नहीं कहा जा सकता है. इस दिशा में पुलिस जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version