शादी से इनकार करने पर लड़की को दी धमकी

जमशेदपुर : कदमा के गौतम बुद्ध पथ, उलियान की एक लड़की ने अपने दोस्त एकराय खान के खिलाफ जबरन शादी करने, घर पर आकर गाली-गलौज करने और छेड़खानी करने का केस दर्ज करायी है. लड़की ने पुलिस को बताया कि वह कदमा में किराये के मकान में रहती है. कॉलेज आने-जाने के क्रम में उसकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2019 1:44 AM

जमशेदपुर : कदमा के गौतम बुद्ध पथ, उलियान की एक लड़की ने अपने दोस्त एकराय खान के खिलाफ जबरन शादी करने, घर पर आकर गाली-गलौज करने और छेड़खानी करने का केस दर्ज करायी है. लड़की ने पुलिस को बताया कि वह कदमा में किराये के मकान में रहती है. कॉलेज आने-जाने के क्रम में उसकी दोस्ती एकराय से हो गयी.

करीब एक वर्ष तक दोस्ती चलने के बाद एकराय उससे शादी करने की बात कहा, तो उसने इनकार कर दिया. इसके बाद 17 अप्रैल को एक राय उसके घर आया और हंगामा करने के साथ ही गाली-गलौज करने लगा. साथ ही परिवार के लोगों को देख लेने की धमकी दी. इसके अलावा कॉलेज से लौटने के क्रम में उसके साथ बीच सड़क पर छेड़खानी करने लगा और जब उसने हल्ला किया, तो वह मौके से फरार हो गया.

Next Article

Exit mobile version