शहर में ट्रक चालक से आठ हजार की छिनतई

झुमरीतिलैया : थाना क्षेत्र के महाराणा प्रताप चौक पर छपरा (बिहार) के रहनेवाले ट्रक चालक भगवान साहनी (पिता लगन साहनी) से छिनतई का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में ट्रक चालक ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि वो अपने ट्रक (एनएल01के-0424) से कोलकाता से सोयाबिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2019 1:09 AM

झुमरीतिलैया : थाना क्षेत्र के महाराणा प्रताप चौक पर छपरा (बिहार) के रहनेवाले ट्रक चालक भगवान साहनी (पिता लगन साहनी) से छिनतई का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में ट्रक चालक ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि वो अपने ट्रक (एनएल01के-0424) से कोलकाता से सोयाबिन तेल लेकर नेपाल जा रहा था.

इसी दौरान तिलैया ओवरब्रिज से महाराणा प्रताप चौक के बीच एक फोरव्हीलर गाड़ी साइड मांग रहा था, लेकिन अगल-बगल जगह नहीं रहने के कारण मेरे द्वारा साइड नहीं दिया गया. महाराणा प्रताप चौक से थोड़ा पहले वे लोग कार से उतर कर बहस करने लगे. मेरे नीचे उतरने पर उनलोगों ने मेरी पॉकेट में रखे आठ हजार रुपये व लाइसेंस आदि निकाल लिया.

Next Article

Exit mobile version