सेना का जवान बन कर युवक से ठगे 40 हजार

रांची : सेना का जवान बन कर मंजीत नामक व्यक्ति ने हटिया के सिंह मोड़ निवासी साकिब खान से 40 हजार रुपये की ठगी कर ली. इतना ही नहीं ठगे जाने के बाद पुलिसकर्मी उसे कभी जगन्नाथपुर, कभी अरगोड़ा तो कभी डोरंडा थाना दौड़ाते रहे़ बाद में उसने इसकी जानकारी सिटी एसपी को दी तो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2019 1:46 AM

रांची : सेना का जवान बन कर मंजीत नामक व्यक्ति ने हटिया के सिंह मोड़ निवासी साकिब खान से 40 हजार रुपये की ठगी कर ली. इतना ही नहीं ठगे जाने के बाद पुलिसकर्मी उसे कभी जगन्नाथपुर, कभी अरगोड़ा तो कभी डोरंडा थाना दौड़ाते रहे़ बाद में उसने इसकी जानकारी सिटी एसपी को दी तो एक दिन बाद डोरंडा थाना में उसकी प्राथमिकी दर्ज की गयी़

साकिब ने कहा कि बहन की शादी के लिए पैसे जमा कर रखे थे़ उसने बताया कि वह डिबडीह पुल के पास दियारा फोर्ड में काम करता है़ खुद को सेना का जवान बताने वाले मंजीत ने कार लेने की इच्छा जाहिर की थी.
उससे बात करने के लिए साकिब खान को बोला गया़ जब कार बुक करने के लिए पेमेंट करने की बात की गयी तो मंजीत ने कहा कि कंपनी के एकाउंट में पैसे ट्रांसफर नहीं कर सकता़
पे फोन पर भेज सकता है़ कंपनी का पे फोन एकाउंट नहीं होने पर साकिब ने अपना पे फोन एकाउंट उसे दे दिया़ इसके बाद मंजीत ने पे फोन को खोल कर रखने की बात की. इसी दौरान बार-बार लिंक फेल होने की बात कहते हुए चार बार में उसके खाते से चालीस हजार रुपये निकाल लिया.
जब साकिब के खाते से पैसा कटने का मैसेज आया तो उसने मंजीत को रुपये लौटाने की बात कही. इसके बाद उसका फोट कट गया. जब साकिब ने फोन किया तो उसने रिसीव नहीं किया. बाद में साकिब साइबर थाना गया तो उसे जिला के थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने की बात कही गयी. उसके बाद उसे अलग-अलग थाना-थाना दौड़ाया जाने लगा़
जवान के खाते से निकाल लिये 8400 रुपये
रांची़ इधर, साइबर अपराधियों ने सेना के जवान मित्तर देव के खाते से 8400 रुपये निकाल लिये. घटना को लेकर खेलगांव थाना में लिखित शिकायत के आधार पर अज्ञात साइबर अपराधी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Next Article

Exit mobile version