छत पर सोये युवक की धारदार हथियार से हत्या

खूंटी : खूंटी शहर से सटे तिरला गांव में पुलिस ने शुक्रवार की सुबह एक घर की छत से गांव के ही एक युवक का शव बरामद किया. मृतक की पहचान 22 वर्षीय राजा अंसारी के रूप में की गयी. उसकी हत्या धारदार हथियार से वार कर की गयी है. मृतक के परिजनों के अनुसार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2019 2:28 AM

खूंटी : खूंटी शहर से सटे तिरला गांव में पुलिस ने शुक्रवार की सुबह एक घर की छत से गांव के ही एक युवक का शव बरामद किया. मृतक की पहचान 22 वर्षीय राजा अंसारी के रूप में की गयी.

उसकी हत्या धारदार हथियार से वार कर की गयी है. मृतक के परिजनों के अनुसार राजा अंसारी गुरुवार की रात एक युवक के साथ अपने घर के समीप स्थित घर की छत पर सोया था.
रात में पांच-छह की संख्या में लोग पहुंचे व धारदार हथियार से वार कर उसकी हत्या कर दी़ सुबह घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खूंटी भेजा. पुलिस छत पर सोये दूसरे युवक को पूछताछ के लिए थाना ले आयी है.
मृतक की मां सोनिया खातून ने बताया कि राजा भाई-बहनों में सबसे बड़ा था. उसने बैंक से ऋण लेकर टेंपो खरीदा था. टेंपों चलाकर ही परिवार का भरण-पोषण करता था़ वह घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य था़
उसकी हत्या से परिवार पर मुसीबत आ पड़ी है. सोनिया खातून के अनुसार राजा की किसी से दुश्मनी नहीं थी.
हालांकि कुछ रिश्तेदारों से जमीन विवाद चल रहा था. कुछ दिन पूर्व इसे लेकर राजा को पिस्तौल दिखा कर धमकाया भी गया था. मामले में पुलिस का कहना है कि जल्द हत्यारों का सुराग लगा लिया जायेगा. घटना के बाद गांव में शोक व्याप्त है.

Next Article

Exit mobile version