बेटी के ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप

महुआटांड़ की महिला ने थाना में दिया आवेदन डुमरी के गुलीडाडी की है घटना 28 अप्रैल को इलाज के दौरान हुई थी जली विवाहिता की मौत डुमरी : महुआटांड़ की एक महिला ने डुमरी थाना में आवेदन देकर अपनी पुत्री की मौत के मामले में उसके ससुराल वालाें पर हत्या का मामला दर्ज कराया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 1, 2019 1:40 AM

महुआटांड़ की महिला ने थाना में दिया आवेदन

डुमरी के गुलीडाडी की है घटना
28 अप्रैल को इलाज के दौरान हुई थी जली विवाहिता की मौत
डुमरी : महुआटांड़ की एक महिला ने डुमरी थाना में आवेदन देकर अपनी पुत्री की मौत के मामले में उसके ससुराल वालाें पर हत्या का मामला दर्ज कराया है. आवेदन के आलोक में डुमरी पुलिस ने मृतका के पति, ससुर और सास को नामजद बनाते हुए मामला दर्ज कर लिया है. इस संबंध में गिरिडीह के महुआटांड़ निवासी जागेश्वर रजक की पत्नी निरीया देवी ने थाना को दिये आवेदन में कहा है कि उसकी पुत्री रेणु का विवाह डुमरी के गुलीडाडी निवासी टेकमनी रजक के पुत्र सुरेश रजक के साथ हुआ था.
शादी के बाद से ही दहेज के लिए उसके ससुराल वाले रुपये की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करते रहते थे. जब इस बात को समझने के लिए पुत्री के ससुराल गयी थी तो उसके ससुराल वाले ने उनके साथ भी मारपीट की थी. इस बात को लेकर डुमरी थाना में मामला भी दर्ज हुआ था. 22 अप्रैल को उनकी पुत्री रेणु देवी अपनी तीन वर्षीय पोलियोग्रस्त पुत्री का इलाज कराने रांची गयी थी. रांची से वह 23 अप्रैल को लौटी.
इसके बाद उसका पति सुरेश रजक, ससुर टेकमनी रजक, सास गीता देवी ने मारपीट की. इसकी सूचना उनकी पुत्री ने फोन पर दी थी. उसी दिन दोपहर को एक व्यक्ति ने फोन कर बताया कि उसकी पुत्री जल गयी है और वह सदर अस्पताल में भर्ती है. जब मै वहां गयी तो पुत्री ने बताया कि उसके पति,सास व ससुर ने किरोसिन डालकर उसे जलाकर मारने का प्रयास किया. उसे धनबाद उसके बाद वहां से रांची (रिम्स) रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान 28 अप्रैल को रेणु की मौत हो गयी.

Next Article

Exit mobile version