जमीन कारोबारियों के संरक्षण में चल रहा सेक्स रैकेट
रांची : राजधानी में इन दिनों जमीन कारोबारियों के संरक्षण में सेक्स रैकेट चल रहा है. इससे संबंधित जानकारी पुलिस मुख्यालय ने रांची पुलिस को रिपोर्ट भेज कर दी है. साथ ही मामले में कार्रवाई का भी निर्देश दिया है. रिपोर्ट में इस बात का उल्लेख है कि पिस्का मोड़ के समीप नारायण गेस्ट हाउस […]
रांची : राजधानी में इन दिनों जमीन कारोबारियों के संरक्षण में सेक्स रैकेट चल रहा है. इससे संबंधित जानकारी पुलिस मुख्यालय ने रांची पुलिस को रिपोर्ट भेज कर दी है. साथ ही मामले में कार्रवाई का भी निर्देश दिया है.
रिपोर्ट में इस बात का उल्लेख है कि पिस्का मोड़ के समीप नारायण गेस्ट हाउस के विपरीत तेल मिल गली में जुली सिंगार स्टोर से बायें कुछ ही दूरी पर एक घर में अवैध रूप से देह व्यापार चल रहा है. इस काराेबार से एक महिला के तार जुड़े हैं. वहां झारखंड के अनेक जगहों के साथ-साथ बिहार और नेपाल से लड़कियों को बुला कर देह व्यापार कराया जाता है.
इसके साथ ही मोटी रकम लेकर कुछ व्यक्तियों के साथ लड़कियों को भेजा भी जाता है. लड़कियों को गेस्ट हाउस और राजधानी के कुछ होटलों में भी भेजा जाता है. बताया जाता है कि रैकेट चलाने वाली महिला आॅर्केस्ट्रा में डांसर का काम करती है, जो धीरे-धीरे अन्य लड़कियों को रैकेट में शामिल कराती जा रही है. जिसके एवज में उसे मोटी रकम मिल रही है.
और क्या कहा गया है रिपोर्ट में : पुलिस मुख्यालय से रांची पुलिस को भेजी गयी रिपोर्ट में इस बात का उल्लेख है कि कमड़े में रह रहे जमीन कारोबारी समीर बागची उर्फ कल्लू बंगाली का देह व्यापार में शामिल महिला को संरक्षण प्राप्त है. कल्लू बंगाली जमीन दलाली के काम को सुलभ बनाने के लिए देह व्यापार में शामिल नयी-नयी लड़कियों को रैकेट चलाने वाली महिला के जरिये इस्तेमाल कर रहा है.
हाल ही में कल्लू बंगाली ने अपने ग्रुप के विश्वजीत, मामा, अजय सिंह, बिरेंद्र और मुन्ना के अलावा रैकेट की संचालिका और अन्य लड़कियों को लेकर नेतरहाट जाने की योजना बनायी थी. पूर्व में कल्लू का संबंध अवैध हथियार खरीदने और बेचने वाले गिरोह साकिद उर्फ पाव से भी रहा है.
महिला ने बना लिया है अपना नेटवर्क:
रिपोर्ट में रैकेट की संचालिका के बारे में उल्लेख है कि उसने अपना नेटवर्क बना लिया है. उसका संपर्क रांची के अन्य देह व्यापार करनेवाले ग्रुप से भी है. जरूरत पड़ने पर वह अन्य ग्रुप से इस कार्य में सहयोग लेती है और मदद पहुंचाती है.
महिला व्हाट्सऐप के जरिये लड़कियों का फोटो शेयर कर ग्राहकों को बुलाती है. गिरोह का संबंध ऑनलाइन पोर्टल से भी हो सकता है. रैकेट के पकड़े जाने पर बड़े देह व्यापार कर खुलासा हो सकता है. लिहाजा पुलिस को रैकेट में शामिल लोगों की संलिप्तता पर जांच कर कार्रवाई करने को कहा गया है.