खरसावां में नक्सलियों ने बीजेपी का कार्यालय उड़ाया
रांची-खरसावां : माओवादियों ने खरसावां के चांदनी चौक (कुचाई रोड) स्थित भाजपा के चुनावी कार्यालय को आइडी ब्लास्ट कर क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना गुरुवार देर रात करीब 12.30 बजे की है. बताया जाता है कि चार माओवादियों ने घटना को अंजाम दिया है. घटना में कार्यालय के पीछे की दीवार टूट गयी है. अंदर की […]
रांची-खरसावां : माओवादियों ने खरसावां के चांदनी चौक (कुचाई रोड) स्थित भाजपा के चुनावी कार्यालय को आइडी ब्लास्ट कर क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना गुरुवार देर रात करीब 12.30 बजे की है. बताया जाता है कि चार माओवादियों ने घटना को अंजाम दिया है. घटना में कार्यालय के पीछे की दीवार टूट गयी है. अंदर की दीवार को भी नुकसान पहुंचा है. लोहे का शटर उखड़ गया है. कार्यालय में रखी कई कुर्सियां भी टूट गयी हैं. घटना को अंजाम देने से पहले माओवादियों ने कार्यालय में सो रहे चार चालकों को बाहर कर दिया था.
घटना की सूचना मिलने के बाद गुरुवार रात को ही एसपी चंदन कुमार सिन्हा, एसडीपीओ अविनाश कुमार दलबल के साथ खरसावां पहुंचे. पुलिस को 100 मीटर तार व डेटोनेटर मिला है. कुचाई रोड से कुछ पोस्टर भी मिले हैं, जिनमें भाजपा विरोधी नारे लिखे गये हैं.
पुलिस ने बम स्कवॉड टीम को बुला कर कार्यालय और बाहर खड़े सभी वाहनों की जांच भी की. सूचना मिलने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री सह खूंटी से भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा भी गुरुवार को रात तीन बजे खरसावां पहुंचे और मामले की जानकारी ली. इसके साथ ही घटना के बाद खरसावां में पुलिस बलों की तैनाती कर दी गयी है.
एसपी ने बताया कि जगह-जगह वाहनों की जांच की जा रही है. आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. पुलिस के अनुसार, चारों माओवादियों के चेहरे ढंके थे. दो के पास पिस्टल थी. नक्सलियों ने कुचाई के दलभंगा में भी पोस्टरबाजी की थी. पुलिस ने सभी पोस्टरों को हटा दिया है.
कुचाई रोड से कुछ पोस्टर भी मिले हैं, जिनमें भाजपा विरोधी नारे लिखे गये हैं
100 मीटर तार, डेटोनेटर व नक्सली पोस्टर बरामद
जांच में जुटी पुलिस, सर्च ऑपरेशन तेज
चार माओवादियों ने घटना को दिया है अंजाम
बीजेपी कार्यालय में नक्सलियों ने आइडी लगा कर ब्लास्ट किया है. कार्यालय को क्षति पहुंची है. दहशत फैलाने के उद्देश्य से घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने एक डेटोनेटर, 100 मीटर तार व तीन-चार नक्सली पोस्टर बरामद किया है. सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
चंदन कुमार सिन्हा, एसपी, सरायकेला-खरसावां
सरायकेला-खरसावां के सीमावर्ती इलाके में अभियान शुरू
रांची : खरसावां में भाजपा के चुनावी कार्यालय को उड़ाने की घटना के बाद सरायकेला-खरसावां के सीमावर्ती इलाके में नक्सलियों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया गया है.
इसके अलावा सीमावर्ती जिले के वैसे इलाके जहां पहले से नक्सलियों के प्रभाव रहे हैं वहां अभियान और तेज कर दिया गया है. अभियान की मॉनिटरिंग सीनियर आइपीएस अधिकारी कर रहे हैं.
अभियान में बड़े पैमाने पर सीआरपीएफ के जवानों के अलावा दूसरे जवानों को लगाया गया है. पुलिस के अनुसार चुनाव के मद्देनजर पहले से ही अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गयी है. उन्हें भी नक्सलियों के खिलाफ अभियान में लगाया गया है.
पुलिस अधिकारियों को आशंका है कि घटना के पीछे महाराज प्रमाणिक के दस्ते से जुड़े लोगों का हाथ हो सकता है. क्योंकि पूर्व में राजधानी के बरियातू थाना क्षेत्र में भी महाराज के दस्ते द्वारा पोस्टर चिपका कर दहशत फैलाने और चुनाव बहिष्कार की धमकी देने की बात सामने आ चुकी है.
उसकी सक्रियता पहले से इलाके में रही थी. वह दस्ते के कुछ लोगों के साथ पहले से भ्रमणशील रहा था. हालांकि मामले में अभी पुलिस ने महाराज प्रमाणिक या उसके दस्ते के किसी सदस्य की संलिप्तता की पुष्टि अधिकारिक रूप से नहीं की है. पुलिस का कहना है कि घटना को अंजाम देने के लिए पहुंचे चार लोग छोटे हथियार लिये हुए थे. जबकि नक्सली दस्ते के सदस्य बड़े हथियार लेकर चलते हैं.