पिन पूछकर खाते से निकाले एक लाख
रेल यात्री से झांसा देकर ले लिया नकदी 15,500 रुपया सहित एटीएम व मोबाइल देवघर : आंध्रप्रदेश अंतर्गत बीएससीपीएल इंफास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड में काम करने वाले बांका जिले के सादपुर सहौरिया निवासी सुनील कुमार सिंह अर्नाकुलम-पटना एक्सप्रेस ट्रेन से जसीडीह स्टेशन पर उतरे. इसके बाद वे गाड़ी पकड़ने स्टेशन से बाहर आ रहे थे, तभी […]
रेल यात्री से झांसा देकर ले लिया नकदी 15,500 रुपया सहित एटीएम व मोबाइल
देवघर : आंध्रप्रदेश अंतर्गत बीएससीपीएल इंफास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड में काम करने वाले बांका जिले के सादपुर सहौरिया निवासी सुनील कुमार सिंह अर्नाकुलम-पटना एक्सप्रेस ट्रेन से जसीडीह स्टेशन पर उतरे. इसके बाद वे गाड़ी पकड़ने स्टेशन से बाहर आ रहे थे, तभी एक अनजान युवक ने पूछा कहां जाना है. उसने बताया चचेरे भाई की गाड़ी बाहर में है, जो दुमका जायेगी. वह भी भाई को लेने स्टेशन आया है. उसने कहा एसडीओ साहब भी जायेंगे, रास्ते में गाड़ी बदलेंगे.
अपने को उसने फील्ड ऑफिसर बताते हुए झांसा दिया. उसके झांसे में सुनील फंस गया और उसकी गाड़ी पर बैठ गया. पूर्ण विश्वास में आने के बाद व्यक्ति ने सुनील से नकद 15500 रुपये, मोबाइल व एटीएम कार्ड ले लिया. रास्ते में डांटकर गाड़ी से उतार दिया और एटीएम का पिन पूछा.
पिन देने में सुनील ने थोड़ी देर की तो डांटते हुए उसने कहा आसानी से दे दो, नहीं तो दिक्कत हो जायेगा. डर के मारे सुनील ने अपने एटीएम का पिन भी बता दिया. इसके बाद गाड़ी तेज गति से भगाते हुए वह निकल गया. कुछ देर बाद सुनील के एकाउंट से एक लाख रुपये निकासी हो गयी. इसके बाद सुनील साइबर थाना पहुंचा और मामले की शिकायत दिया. साइबर पुलिस जांच में जुटी है.