देवघर : मोहनपुर के दोमुहान गांव निवासी मेघु रमानी ने सीजेएम की अदालत में शिकायतवाद दाखिल किया है. इस मामले में गांव के सोनू रमानी को आरोपित बनाया है.
कहा है कि आरोपित व्हाट्सएप ग्रुप चंद्रवंशी समाज का चलाता है जिसका वह एडमिन है. इसमें परिवादी के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी जिससे परिवादी के मान सम्मान पर ठेस पहुंची है. साथ ही पूरे समाज में प्रतिष्ठा धूमिल हो गयी है. इस संबंध में शिकायत करने पर थाना में केस दर्ज नहीं किया, तो कोर्ट में केस किया है. इसे सुनवाई के लिए रखा गया है.