रांची: झारखंड कैबिनेट ने राज्य में अमेटी विश्वविद्यालय स्थापित करने के लिए इससे संबंधित बिल को स्वीकृति दे दी. गढ़वा, पलामू और धनबाद में चार नये प्रखंड बनाने की भी मंजूरी दे दी. गुरुवार को हुई कैबिनेट की बैठक में इसका फैसला लिया गया. कैबिनेट ने इसके अलावा जानवरों से होनेवाले नुकसान की मुआवजा राशि भी बढ़ाने का फैसला किया है.
उत्तराखंड में पिछले साल आयी त्रसदी में मारे गये लोगों के 40 आश्रितों को 1.5-1.5 लाख रुपये की दर से मुआवजा देने का फैसला किया है. सरकार इंटर ट्रेंड शिक्षकों के पद को स्नातक ट्रेंड पद में अपग्रेड करेगी. राज्य के 20858 इंटर ट्रेंड शिक्षकों के पद में से 7,926 शिक्षकों को स्नातक ट्रेंड में अपग्रेड किया जायेगा. चसियार जाति को पिछड़ा वर्ग में शामिल किया जायेगा. इसके अलावा कैबिनेट ने 573 करोड़ रुपये की लागत से 11 सड़कों के मजबूतीकरण और चौड़ीकरण की स्वीकृति दी है.
नये प्रखडों को मंजूरी
पलामू जिले के चैनपुर प्रखंड को बांट कर रामगढ़ प्रखंड बनाया जायेगा. इसका कुल क्षेत्रफल 26405 हेक्टेयर होगा. इसमें कुल राजस्व ग्रामों की संख्या 44 और पंचायतों की संख्या सात होगी. विभाजन के बाद पुराने चैनपुर प्रखंड में 28 पंचायत बचेंगी और इसमें राजस्व ग्रामों की संख्या 138 होगी. धनबाद जिले के निरसा प्रखंड को बांट कर दो नये प्रखंड बनाये जायेंगे. इनके नाम एगारकुंड और कलियासोल होंगे. एगारकुंड प्रखंड का कुल क्षेत्रफल 89 वर्ग किमी होगा. इसमें 20 पंचायत और 31 राजस्व ग्राम होंगे. कलियासोल प्रखंड का क्षेत्रफल 153 वर्ग किमी होगा. इसमें 20 पंचायत और 29 राजस्व ग्राम होंगे. विभाजन के बाद वर्तमान निरसा प्रखंड का क्षेत्रफल 171 वर्ग किमी रह जायेगा. इसमें 27 पंचायत और 128 राजस्व ग्राम होंगे. गढ़वा जिले के भंडरिया प्रखंड को बांट कर बरगड़ प्रखंड बनाया जायेगा. इसका क्षेत्रफल 3311 हेक्टेयर होगा. इसमें चार पंचायत और 37 राजस्व ग्राम 37 होंगे. भंडरिया प्रखंड का क्षेत्र 30305 हेक्टेयर होगा.
जंगली जानवरों से नुकसान पर मिलनेवाला मुआवजा बढ़ा
राज्य में अब जंगली जानवरों द्वारा किसी व्यस्क व्यक्ति के मारे जाने पर उसके आश्रितों को दो लाख के बदले 2.5 लाख रुपये मुआवजा दिया जायेगा. 18 वर्ष से कम उम्र के युवक के मारे जाने पर उसके परिजनों को एक लाख के बदले 1.5 लाख रुपये की मुआवजा राशि दी जायेगी. घायल होने की स्थिति में सात के बदले 10 हजार रुपये दिये जायेंगे. वहीं अपंग होने की स्थिति में 75 हजार के बदले 1.5 लाख रुपये मुआवजा मिलेगा. मकान के पूरी तरह क्षतिग्रस्त होने पर 30 हजार के बदले 75 हजार रुपये मुआवजा मिलेगा. गंभीर नुकसान होने की स्थिति में छह हजार के बदले 15 हजार रुपये मुआवजा मिलेगा. अनाज का नुकसान होने पर 650 रुपये प्रति क्विंटल के बदले एक हजार रुपये प्रति क्विंटल की दर से मुआवजा दिया जायेगा. हालांकि इस मद में मुआवजा की अधिकतम राशि पांच हजार रुपये ही होगी. पालतू जानवरों का नुकसान होने पर छह हजार के बदले 10 हजार रुपये मुआवजा मिलेगा. फसल को नुकसान पहुंचने की स्थिति में तीन हजार के बदले 10 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर की दर से मुआवजा मिलेगा. मुआवजा की अधिकतम राशि 25 हजार होगी.
पलामू में चैनपुर को बांट कर बनेगा रामगढ़ प्रखंड
गढ़वा में भंडरिया को बांट कर बनेगा बरगड़ प्रखंड
धनबाद में निरसा प्रखंड से एगारकुंड और कलियासोल प्रखंड बनाये जायेंगे
एक से छह अगस्त तक विधानसभा का मॉनसून सत्र
(पत्रकारों से बातचीत में मानसून सत्र एक से छह अगस्त तक बताया गया, लेकिन बाद में पीआरडी से जारी विज्ञप्ति में एक से आठ अगस्त बताया गया है.)
राज्य में अमेटी विश्वविद्यालय को मंजूरी
जानवरों से होनेवाले नुकसान का मुआवजा बढ़ेगा
7,926 इंटर ट्रेंड शिक्षक स्नातक ट्रेंड में अपग्रेड होंगे
सड़क चौड़ीकरण के लिए 573 करोड़
चैनपुर-उटार सड़क के लिए 63.03 करोड़
सहारा-कोठिया सड़क के लिए 49.08 करोड़
भंडरिया पथ के लिए 53.29 करोड़
पतना-हिरणपुर सड़क के लिए 37.32 करोड़
सारवां-घोड़मार सड़क के लिए 27.94 करोड़
शाहपुरा-बेलहरा सड़क के लिए 67.47 करोड़
बागोडीह-जूठा आम सड़क के लिए 25.64 करोड़
कोचेडेगा-रामरेखा सड़क के लिए 67.35 करोड़
डाबरसैनी जोड़ा पथ के लिए 39.81 करोड़
तितरीटोला-बोरोसोता सड़क के लिए 67.70 करोड़