विवाहिता की हत्या करने के मामले में पति, सास व ससुर को उम्रकैद
चास थाना क्षेत्र के मुस्लिम मोहल्ला में हुई थी घटना बोकारो : अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय जनार्दन सिंह की अदालत ने बुधवार को जहर देकर विवाहिता की हत्या करने के मामले में चास के मुस्लिम मुहल्ला निवासी पति मोहम्मद आदम, सास शमा परवीन व ससुर मोहम्मद असलम को आजीवन कारावास व पांच हजार […]
चास थाना क्षेत्र के मुस्लिम मोहल्ला में हुई थी घटना
बोकारो : अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय जनार्दन सिंह की अदालत ने बुधवार को जहर देकर विवाहिता की हत्या करने के मामले में चास के मुस्लिम मुहल्ला निवासी पति मोहम्मद आदम, सास शमा परवीन व ससुर मोहम्मद असलम को आजीवन कारावास व पांच हजार रुपये जुर्माना की सजा सुनायी.
न्यायालय में यह मामला चास थाना कांड संख्या 322/17 के तहत चल रहा है. सरकार की तरफ से विशेष लोक अभियोजक राकेश कुमार राय ने बहस की. घटना की प्राथमिकी चास थाना क्षेत्र के शहादत नगर निवासी मृतका रोजी परवीन के भाई मोहम्मद हरबुज ने दर्ज करायी थी.