हत्याकांड के आरोपी गिरफ्तार, कबूला, डायन-बिसाही के आरोप में की थी जोहन की हत्या
खूंटी : अड़की थाना क्षेत्र के लेटेबुरू जंगल में छह मई को हुई जोहन सोय हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. उसकी हत्या डायन-बिसाही के आरोप में की गयी थी़. पुलिस ने हत्या में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें बरनावास सोय, इलियस सोय, जयमसीह सोय व मार्टिन सोय शामिल […]
खूंटी : अड़की थाना क्षेत्र के लेटेबुरू जंगल में छह मई को हुई जोहन सोय हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. उसकी हत्या डायन-बिसाही के आरोप में की गयी थी़. पुलिस ने हत्या में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें बरनावास सोय, इलियस सोय, जयमसीह सोय व मार्टिन सोय शामिल हैं. यह जानकारी एसडीपीओ आशीष कुमार महली ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस में दी.
उन्होंने बताया कि आरोपियों को जेल भेज दिया गया है़. उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लकड़ी भी बरामद कर लिया गया़. ज्ञात हो कि छह मई को नारंगा तुबिल सीमाना में नारंगा गांव निवासी जोहन सोय की हत्या लाठी-डंडा से पीटकर की गयी थी़.
उस दिन मतदान होने के कारण पहले इसे राजनीतिक हत्या समझी जा रही थी. लेकिन पुलिसिया जांच में डायन-बिसाही का मामला सामने आया़. एसडीपीओ ने बताया कि आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है़. इनके पास से दो बाइक भी बरामद की गयी है.