चैनपुर के अंचलाधिकारी से र्दुव्‍यवहार, मामला दर्ज

चैनपुर (पलामू) : चैनपुर सीओ उदय रजक ने दो युवकों पर कार्यालय में घुस कर र्दुव्‍यवहार करने का आरोप लगाया है. इस सिलसिले में चैनपुर थाना में मामला दर्ज कराया गया है. घटना शनिवार दोपहर 2.30 बजे की है. सीओ श्री रजक अपने कार्यालय में नाजिर कृष्णा राम,सहायक बाबूधन तिवारी के साथ बैठ कर सरकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2014 4:23 AM

चैनपुर (पलामू) : चैनपुर सीओ उदय रजक ने दो युवकों पर कार्यालय में घुस कर र्दुव्‍यवहार करने का आरोप लगाया है. इस सिलसिले में चैनपुर थाना में मामला दर्ज कराया गया है. घटना शनिवार दोपहर 2.30 बजे की है. सीओ श्री रजक अपने कार्यालय में नाजिर कृष्णा राम,सहायक बाबूधन तिवारी के साथ बैठ कर सरकारी कार्य का निपटारा कर रहे थे.

आरोप है कि इसी दौरान पूर्वडीहा गांव के दो युवक कृष्णाकांत दुबे व नवलकिशोर दुबे वहां पहुंचे. उनलोगों ने सीओ से केसीसी के भूमिधारण प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर करने को कहा. सीओ ने कहा कि वह जांच करा लेंगे, उसके बाद ही वह हस्ताक्षर करेंगे. दोनों आवेदकों ने दबाव बनाया कि इसमें अंचल निरीक्षक व राजस्व कर्मचारी की रिपोर्ट लगी है, तो फिर आप देर क्यों कर रहे हैं हस्ताक्षर करने में. हम परेशानी झेल रहे हैं और आप जांच की बात कर रहे हैं. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहा- सुनी हुई.

सीओ श्री रजक का आरोप है कि दोनों युवकों ने गाली -गलौज किया और कार्यालय से निकलने पर देख लेने की धमकी दी. मामले की जानकारी चैनपुर थाना को दे दी गयी है. थाना प्रभारी संजय मालवीय ने बताया कि कृष्णाकांत दुबे व नवलकिशोर दुबे के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. छानबीन जारी है.

झूठा आरोप, आग्रह करने गये थे : आरोपी कृष्णाकांत दुबे व नवलकिशोर दुबे ने अपने खिलाफ लगे आरोपों को गलत बताया है. कहा कि वे लोग नियम सम्मत काम के लिए सीओ से आग्रह करने गये थे. इसके अलावा कुछ हुआ ही नहीं है. उनलोगों ने कहा था कि वरीय पदाधिकारियों से आपकी शिकायत करेंगे, यही वजह हो सकती है झूठा आरोप लगाने की.

Next Article

Exit mobile version