कार्रवाई नहीं हुई, तो पूरे झारखंड में चक्का जाम : बाबूलाल

जसीडीह : जसीडीह के बसतपुर गांव की छात्र के हत्यारे की गिरफ्तारी व समय रहते कार्रवाई नहीं करने वाले जसीडीह थाने के दोषी पुलिस पदाधिकारी पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने शनिवार को जसीडीह के चांदपुर में एकदिवसीय धरना दिया. उन्होंने कहा कि कार्रवाई नहीं हुई तो सावन माह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2014 5:16 AM

जसीडीह : जसीडीह के बसतपुर गांव की छात्र के हत्यारे की गिरफ्तारी व समय रहते कार्रवाई नहीं करने वाले जसीडीह थाने के दोषी पुलिस पदाधिकारी पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने शनिवार को जसीडीह के चांदपुर में एकदिवसीय धरना दिया. उन्होंने कहा कि कार्रवाई नहीं हुई तो सावन माह के बाद पूरे झारखंड में चक्का जाम करेंगे.

कहा : पिछले दिनों बलवीर राय की पुत्री का अपहरण कर हत्या कर दी जाती हैं और पुलिस मुकदर्शक बन कर रह जाती है. जबकि परिजनों ने जसीडीह थाने को पुत्री के अपहरण होने और आरोपितों के बारे में जानकारी दी थी. इतना ही नहीं उन्होंने भी देवघर एसपी से बात की. इसके बाद भी पुलिस सक्रिय नहीं दिखी. इस कारण यह घटना घटी. श्री मरांडी ने कहा कि पुलिस प्रशासन की लापरवाही का नतीजा है कि पिछले वर्ष भी जसीडीह की दो छात्राओं की हत्या कर दी गयी थी.

उसका उद्भेदन आजतक नहीं हुआ. छात्र की हत्या के दोषियों को पकड़ा जाता तो पुराने हत्याकांड का भी उद्भेदन हो जाता. उन्होंने कहा कि राज्य में लॉ एंड आर्डर की स्थिति बिगड़ गयी है. छात्र के हत्यारे की गिरफ्तारी जल्द से जल्द हो और जिन पुलिस अफसरों ने लापरवाही बरती और प्राथमिकी बदल कर केस को डायवर्ट किया उसे निलंबित कर कानूनी कार्रवाई कर उनकी भी गिरफ्तारी होनी चाहिए. अपराधियों और दोषी पुलिस पदाधिकारियों को सजा दिला कर ही रहेंगे. अभी श्रवण का महीना है इसलिए एक माह में छात्र के हत्यारे व पुलिस पदाधिकारी पर कार्रवाई हो, अगर इस दिशा में सरकार कोई कार्रवाई नहीं करती तो श्रवण के बाद पूरे झारखंड में चक्का जाम करेंगे.

श्रवणी मेला की समुचित तैयारी नहीं होना दुखद : श्रवणी माह में कांवरियों के लिए समुचित व्यवस्था नहीं होने के सवाल पर श्री मरांडी ने कहा कि अगर व्यवस्था अबतक पूरी नहीं हुई तो दुखद है. ऐसे भी वर्तमान सरकार से कोई उम्मीद नहीं की जा सकती. इस अवसर पर झाविमो के महासचिव प्रदीप यादव, देवघर जिलाध्यक्ष नागेश्वर सिंह, उपमहापौर संजयानंद झा, दिलीप सिंह, पार्टी के केंद्रीय सदस्य बलदेव दास, जिला परिषद सह पार्टी के केंद्रीय सदस्य संतोष पासवान,विपीन देव, अभयानंद झा, दिनेश मंडल, बिंदु मंडल,अमुल्य सिंहा,संपति देवी, निर्माला भारती,रामलखन यादव, बलवीर राय,जुनियर बाबूलाल,सत्यनारायण पांडेय,गुलाब यादव, सुमित्र सहित छात्र के दादा भूनेश्वर राय, मां विभा देवी आदि थे.

Next Article

Exit mobile version