विवाहिता के मौत मामले में हत्या की प्राथमिकी दर्ज

देवरी थाना क्षेत्र के खोरोडीह (सलैयडीह) गांव का मामला देवरी : देवरी थाना क्षेत्र के खोरोडीह (सलैयडीह) गांव में संंदेहास्पद स्थिति में हुई विवाहिता रुबिया देवी उर्फ रूबी की मौत के मामले में मृतका के पिता प्रकाश साव (ग्राम मधुबन, थाना डोमचांच, जिला कोडरमा) के आवेदन पर देवरी थाना में (कांड संख्या 53/19) मुकदमा दर्ज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2019 2:11 AM

देवरी थाना क्षेत्र के खोरोडीह (सलैयडीह) गांव का मामला

देवरी : देवरी थाना क्षेत्र के खोरोडीह (सलैयडीह) गांव में संंदेहास्पद स्थिति में हुई विवाहिता रुबिया देवी उर्फ रूबी की मौत के मामले में मृतका के पिता प्रकाश साव (ग्राम मधुबन, थाना डोमचांच, जिला कोडरमा) के आवेदन पर देवरी थाना में (कांड संख्या 53/19) मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
प्रकाश साव के आवेदन में मृतका के पति नरेश साव सहित राजू साव, सहदेव साव, किशोरी साव, बाबू साव, शंकर साव व राजू साव की पत्नी (सभी ग्राम खोरोडीह) के खिलाफ साजिश रचकर धारदार हथियार से मारकर हत्या कर शव को कुंआ में डाल देने का आरोप है. आवेदन में कहा गया है की रूबी देवी का विवाह 16 वर्ष पूर्व में नरेश साव के साथ हुआ था. विवाह के बाद से नरेश साव एवं उसके परिजन लगातार झगड़ा झंझट व मारपीट कर रहे थे.
इसे लेकर कई बार पंचायत भी हुई थी. बता दें कि देवरी थाना क्षेत्र खोरोडीह गांव निवासी नरेश साव की पत्नी रुबिया देवी (35 वर्ष) की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी थी. इस मामले में रुबिया देवी के पति नरेश साव का कहना था कि उसकी मौत कुंआ में गिरने के वजह से हुई थी. कहना था कि रविवार की दोपहर में बच्चों को खाना देकर पानी लाने कुंआ पर गयी थी. इसी क्रम में पांव फिसल जाने से कुंआ में गिरकर घायल हो गयी थी. इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में उसकी मौत हो गयी.

Next Article

Exit mobile version