पीएनबी बैंक कर्मी के घर लाखों की चोरी

हजारीबाग : मुफस्सिल थाना के नूतन नगर सरहुल नगर निवासी पंजाब नेशनल बैंक कर्मी प्रमोद मिश्र के घर नकद समेत दो लाख से अधिक के जेवरात व अन्य सामानों को अज्ञात चोरों ने चोरी की है. यह घटना 15 मई की देर रात की है. बैंक कर्मी के घर के सभी सदस्य घर में ताला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2019 1:00 AM

हजारीबाग : मुफस्सिल थाना के नूतन नगर सरहुल नगर निवासी पंजाब नेशनल बैंक कर्मी प्रमोद मिश्र के घर नकद समेत दो लाख से अधिक के जेवरात व अन्य सामानों को अज्ञात चोरों ने चोरी की है. यह घटना 15 मई की देर रात की है. बैंक कर्मी के घर के सभी सदस्य घर में ताला बंद कर शादी समारोह में शामिल होने गये थे. इस बीच चोरों ने घर के गेट में लगे ताला को तोड़ कर कमरे के अंदर घुस चोरों ने अलमीरा को तोड़ कर उसमें रखे जेवरात व नकद 25 हजार रुपये चुरा ले गये.

दूसरे व तीसरे कमरे में चोरों ने घुस कर बक्सा, दीवान पलंग से कपड़े व अन्य सामान निकाल लिये. बैंक कर्मी ने पुलिस को बताया कि सोने का मंगल सूत्र, सोने की अंगूठी, चार जोड़े चांदी का पायल, दो एटीएम, दो पास बुक, दो चेक बुक, दो मोबाइल व एक टैब को चोरी कर ली. शादी समारोह से लौटने के बाद घटना की जानकारी हुई.
मुफस्सिल थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह ने बताया कि बैंक कर्मी घर के सभी सदस्य करीब दो बजे रात लौटे. घर के गेट में लगे ताला टूटा हुआ देखा. घर के अंदर जाने के बाद सभी ने देखा कि अलमीरा, बक्सा व दीवान पलंग कई सामान बिखरे देखे.
सीसीटीवी फुटेज में तस्वीर कैद: बैंक कर्मी के घर के बगल में लगे एक सीसीटीवी कमरे में एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों की तस्वीर कैद है. मामले की जांच के लिए फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट ने घटना स्थल से फिंग प्रिंट का सैंपल लिया. दूसरी ओर मुफस्सिल पुलिस सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीर के आधार पर मोटरसाइकिल का नंबर व मोटरसाइकिल सवार लोगों की तस्वीर की प्रिंट आउट कर चेहरे की मिलान करने की कार्रवाई चल रही है.

Next Article

Exit mobile version