पूर्व सैनिक के घर से अफीम व हथियार बरामद
नामकुम : थाना क्षेत्र के सिदरौल बस्ती निवासी पूर्व सैनिक तीसा राम भगत के घर में पुलिस ने गुरुवार को छापा मारा. पुलिस के आने की भनक लगते ही तीसा राम भाग निकला. तलाशी में उसके घर में खड़ी इंडिगो कार से आधा किलोग्राम तैयार अफीम, नाइन एमएम की पिस्टल तथा आठ जिंदा कारतूस मिले. […]
नामकुम : थाना क्षेत्र के सिदरौल बस्ती निवासी पूर्व सैनिक तीसा राम भगत के घर में पुलिस ने गुरुवार को छापा मारा. पुलिस के आने की भनक लगते ही तीसा राम भाग निकला.
तलाशी में उसके घर में खड़ी इंडिगो कार से आधा किलोग्राम तैयार अफीम, नाइन एमएम की पिस्टल तथा आठ जिंदा कारतूस मिले. एएसपी अंजनी अंजन व इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार ने बताया कि तीसा राम भगत की तलाश की जा रही है.
पुलिस को सूचना मिली थी कि वह अफीम के कारोबार से जुड़ा है तथा उसके घर पर तस्कर आते-जाते हैं. इधर स्थानीय लोगों का कहना है कि तीसा राम यहां अकेला रहता था तथा आसपास के लोगों से कटा रहता था. वह तमाड़ क्षेत्र में कहीं काम करता था. उसके घर में संदिग्ध लोगों का आना-जाना लगा रहता था.