भद्रकाली मंदिर में शादी में भाग लेने आये लोगों को पेड़ से बांधकर की डकैती

चतरा : झारखंड के चतरा जिला में भद्रकाली मंदिर में आयोजित एक शादी में शामिल होने आये लोगों को पेड़ से बांधकर उन्हें लूटा गया. मामला गुरुवार देर रात इटखोरी थाना क्षेत्र के अरमेदाग पथ स्थित गुरियाटांड़ में हुआ. बताया जाता है कि अपराधियों ने भीषण डकैती की. किसी को नहीं बख्शा. रास्ते से आने-जाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2019 2:51 PM

चतरा : झारखंड के चतरा जिला में भद्रकाली मंदिर में आयोजित एक शादी में शामिल होने आये लोगों को पेड़ से बांधकर उन्हें लूटा गया. मामला गुरुवार देर रात इटखोरी थाना क्षेत्र के अरमेदाग पथ स्थित गुरियाटांड़ में हुआ.

बताया जाता है कि अपराधियों ने भीषण डकैती की. किसी को नहीं बख्शा. रास्ते से आने-जाने वालों को भी पेड़ से बांधकर उनके माल-असबाब लूट लिये. लुटेरों ने एक मोटरसाइकिल भी लूट ली.

लंबे अरसे बाद इस सड़क पर हुई लूटपाट से क्षेत्र के लोगों के साथ-साथ इस रास्ते से आने-जाने वाले लोगों में भी भय का माहौल है.

Next Article

Exit mobile version