झारखंड:मां-बाप को टांगी से काट कर जला दिया शव

विशुनपुर (गुमला) : लातेहार जिले के गारू स्थित रुद पंचायत के गुटुवा गांव में सुधीर उरांव ने अपने पिता उड़न उरांव (55) व मां रूदवा देवी (50) की टांगी से काट कर हत्या कर दी. दोनों शवों को गारू व विशुनपुर के बॉर्डर पर बहनेवाली कोयल नदी के समीप जला दिया. घटना शनिवार शाम की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2014 7:23 AM

विशुनपुर (गुमला) : लातेहार जिले के गारू स्थित रुद पंचायत के गुटुवा गांव में सुधीर उरांव ने अपने पिता उड़न उरांव (55) व मां रूदवा देवी (50) की टांगी से काट कर हत्या कर दी. दोनों शवों को गारू व विशुनपुर के बॉर्डर पर बहनेवाली कोयल नदी के समीप जला दिया. घटना शनिवार शाम की है.

बताया जा रहा है कि मांस खाने को लेकर विवाद हुआ था. गांव के चौकीदार जेम्स वाल्टर को इस घटना की सूचना मिली. लेकिन गांववालों के दबाव में उसने अबतक पुलिस को घटना की जानकारी नहीं दी है. जानकारी के अनुसार, सुधीर ने अपने दोस्तों के साथ मिल कर बाजार से मांस खरीद करअपने घर में बनवाया.

सभी दोस्तों ने घर में ही खाया- पीया. इसी दौरान उड़न उरांव वहां पहुंचा. उसने अपने बेटे से कहा कि यहां क्यों खाना- पीना कर रहे हो. इसी बात को लेकर बाप- बेटे में कहा-सुनी हो गयी. गुस्से में सुधीर ने टांगी उठाया और अपने बाप को काट दिया. मां बचाने आयी, तो उसे भी काट दिया.