25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खूंटी गैंगरेप कांड : कट्टा दिखा कर नाटक मंडली को कोचांग मिशन स्कूल से किया था अगवा

लोबोदा जंगल में किया गया था गैंगरेप 19 जून 2018 को हुई थी गैंगरेप की घटना महिलाओं को संस्था के वाहन से ही लोबोदा जंगल ले गया था आरोपियों ने दुष्कर्म का वीडियो भी बनाया था रांची : एक स्वयंसेवी संस्था से जुड़ी पांच महिलाओं के साथ गैंग रेप मामले में अदालत ने सजा सुना […]

  • लोबोदा जंगल में किया गया था गैंगरेप
  • 19 जून 2018 को हुई थी गैंगरेप की घटना
  • महिलाओं को संस्था के वाहन से ही लोबोदा जंगल ले गया था
  • आरोपियों ने दुष्कर्म का वीडियो भी बनाया था
रांची : एक स्वयंसेवी संस्था से जुड़ी पांच महिलाओं के साथ गैंग रेप मामले में अदालत ने सजा सुना दी है. 19 जून 2018 को घटना से पूर्व सभी महिलाएं टीम के सदस्यों के साथ खूंटी जिले के अड़की प्रखंड के कोचांग बाजार क्षेत्र में मानव तस्करी के खिलाफ नुक्कड़ नाटक करने गयी थीं. टीम में लगभग 11 सदस्य थे़ जिसमें नुुक्कड़ नाटक के छह, संस्था की दो सिस्टर, दो बच्चियां और एक ड्राइवर शामिल थे़ सभी एक वाहन में वहां गये थे़
जानकारी के अनुसार कोचांग बाजार में नुक्कड़ नाटक करने के बाद टीम के सभी सदस्य कोचांग स्थित एक मिशन स्कूल में नाटक करने गये थे. इसी क्रम में दो मोटरसाइकिल पर सवार पांच-छह की संख्या में अपराधी वहां पहुंचे. उनके पास हथियार के तौर पर कट्टा था. जिसे दिखाकर जबरन उन्होंने महिलाओं को संस्था के वाहन से ही लगभग दस किमी.
दूर लोबोदा जंगल ले गये. वहां पांच महिलाओं के साथ दोपहर लगभग तीन बजे गैंग रेप की वारदात को अंजाम दिया गया. इसके बाद शाम छह बजे अपराधियों ने पीड़िताओं को छोड़ दिया़ जबकि अपराधियों ने नुक्कड़ नाटक टीम में शामिल पुरुषों के साथ मारपीट की व अमानवीय व्यवहार किया. आरोपियों ने दुष्कर्म का वीडियो भी बनाया. साथ ही पीड़िताओं को चेतावनी भी दी कि किसी को मामले में बताया तो वीडियो वायरल कर देंगे.
अड़की और खूंटी के महिला थाने में अलग-अलग दर्ज की गयी थी प्राथमिकी
मानव तस्करों से क्षेत्र की बच्चियों को बचाने के लिए नुक्कड़ नाटक कर जागरूकता फैलानेवाली पांच महिलाओं के साथ हुए गैंग रेप मामले में खूंटी और अड़की थाना में दो अलग-अलग प्राथमिकी पुलिस ने दर्ज की थी. अड़की थाने में धारा 341, 342, 323, 363, 365, 328, 506, 201, 120बी के तहत कांड संख्या 21/18 दर्ज किया गया था.
इसमें कोचांग के फादर अल्फोंस आइंद पर घटना की सूचना पुलिस को नहीं देने, घटना को रोकने का प्रयास नहीं करने तथा पीड़िताअों को बचाने का प्रयास नहीं करने का आरोप लगाया गया था. इनके अलावा पांच-छह अज्ञात लोगों को भी आरोपी बनाया गया था. जबकि खूंटी के महिला थाना में धारा 323, 340, 342, 376डी, 354बी, 363, 365, 120बी आइपीसी, 67/67 ए व आइटी एक्ट के तहत कांड संख्या 3/18 दर्ज किया गया था.
पीड़िताअों के मोबाइल से बनाया गया था वीडियो
दुष्कर्म की घटना की अपराधियों द्वारा वीडियो रिकार्डिंग करने के साथ-साथ फोटो भी ली गयी थी. इसे लेकर आइटी एक्ट के तहत कांड भी दर्ज किया गया है़ जानकारी के अनुसार अपराधियों ने पीड़िताअों के मोबाइल से भी वीडियो रिकार्डिंग की थी. इसके बाद अपराधियों ने उस मोबाइल की मेमोरी चिप निकाल ली व अपने पास रख लिया था, लेकिन वीडियो मोबाइल में ही रह गया़ जो छानबीन के दौरान पुलिस के हाथ लगा था. सूत्र बताते हैं कि वीडियो अश्लील था.
कोर्ट में बाजी ने कहा था, फादर से पुराने संबंध हैं
खूंटी के कोचांग से अपहरण के बाद पांच महिलाओं से दुष्कर्म का आरोपी पीएलएफआइ का दस्ता कमांडर बाजी समद उर्फ टकला ने कोर्ट में 164 के तहत बयान दिया था. उसने फादर अल्फोंस आइंद से पहले से संबंध होने की बात स्वीकार की थी. बयान में सवालों का कुछ इस तरह दिया था जवाब :
सवाल: क्या यह बयान स्वेच्छा से बिना किसी दबाव या डर के दे रहे हैं.
जवाब: जी हां, बयान स्वेच्छा से बिना किसी डर या दबाव के दे रहा हूं.
सवाल: क्या आप जानते हैं कि आपके द्वारा दिया गया बयान केस में ट्रायल के दौरान आपके खिलाफ साक्ष्य के रूप में प्रयोग में लाया जा सकता है. इसके आधार पर आपको सजा भी हो सकती है. क्या इसके बाद भी बयान देना चाहते हैं.
जवाब: जी हां, जानता हूं और सही बात ही कहूंगा.
सवाल: क्या कहना है ?
जवाब: मैं पीएलएफआइ के दस्ते में वर्ष 2016 में शामिल हुआ था. क्योंकि मेरे भाई की हत्या माओवादियों ने कर दी थी. अजय पूर्ति ने नोएल सांडी और मुझे कोचांग भेजा था. नोएल को एरिया कमांडर और मुझे दस्ता कमांडर बनाया गया था. मैं लगभग एक साल से कोचांग में पीएलएफआइ के लिए काम कर रहा था. घटना के दिन हमलोग बाजार टांड़ कोचांग गये थे. मेरे साथ नोएल और बच्चा था. बाजार टांड़ में अजूब सांडी पूर्ति, जोनास मुंडू और आशीष लोंगा मिले. हमलोग वहां नुक्कड़ नाटक देखने लगे.
इसके बाद लस्सी पीने चले गये. वहां पर जॉन जोनास तिडू, बलराम समद और लक्ष्मण पहुंचे. जॉन जोनास तिडू ने बोला कि ये लोग बहाना बना कर आये हैं. पत्थलगड़ी का जो मेन नेता है उसको पकड़वाने के लिए आये हैं. इन लोगों को कुछ नहीं बोलेंगे और कुछ नहीं करेंगे, तो कैसे आगे बढ़ेंगे. हमलोगों ने उससे पूछा कि ये लोग कहां पर हैं. तब उन लोगों ने कहा कि मिशन स्कूल के पास. इसके बाद बोला कि जाओ पकड़ो और बेइज्जत करो, तभी समझ में आयेगा.
इनको सबक सिखाओ. फिर हम लोग बाइक से स्कूल पहुंचे. वहां पहुंच कर नाटक बंद करवा दिया. हमलोग फादर तथा फादर हमलोगों को पहले से जानते थे. चर्च में मोबाइल का नेटवर्क पकड़ता था, इसलिए हमलोग बात करने के लिए पहले से वहां जाया करते थे. हमलोगों ने फादर से कहा कि नाटक में शामिल लोग पुलिस के मुखबिर हैं और पत्थलगड़ी के नेता को पकड़वाने आये हैं. जॉन जोनास तिडू ने कहा कि इनको सबक सिखाना है.
इसलिए यहां आये हैं. इनको ले जाना है. इन लोगों को ले जाने के दौरान सिस्टर भी साथ चलने को तैयार थी. लेकिन फादर ने सिस्टर को छोड़ देने को कहा. तब हम उसे छोड़ दिये. फादर नाटक मंडली में शामिल लोगों के लिए कुछ नहीं बोले. नहीं तो हमलोग उन्हें मारपीट कर छोड़ देते. सभी को ले जाने के दौरान नोएल कार चला रहा था. उसके साथ एक लड़की थी. जोनास मुंडू एंबुलेंस चला रहा था. उसमें अन्य लोग सवार थे. अजूब सांडी पूर्ति और आशीष लोंगा बाइक से थे.
मैं दूसरी बाइक पर था. हम सभी नाटक मंडली में शामिल युवती सहित अन्य लोगों को लेकर छोटाउली जंगल पहुंचे. वहां जोनास मुंडू और आशीष लोंगा लोगों को गाड़ी से उतार कर निगरानी कर रहा था. इसके बाद बाजी समद, नोएल और अजूब सांडी पूर्ति ने युवतियों और महिलाओं के साथ रेप किया. युवतियों को जबरन सिगरेट पीने को कहा.
दुष्कर्म का वीडियो बनाने के बाद सभी नीचे आ गये. इसके बाद लड़काें को भी पीटा. चेतावनी दी कि किससे पूछ कर क्षेत्र में आये हो. अग
र पत्थलगड़ी इलाके में आये, तो बहुत बुरा हाल करेंगे. फिर से क्षेत्र में बिना पूछे प्रवेश नहीं करने और हत्या करने की चेतावनी दी. घटना के बाद सभी को स्कूल वापस छोड़ दिया गया. वापस आने पर सब्जी खरीद कर लौट रहे फादर से मुलाकात हुई थी. हमलोग उनसे बोले कि सही से समझा कर छोड़ दिये हैं, जैसा आपने कहा था.
खूंटी के कोर्ट परिसर में थी भारी सुरक्षा-व्यवस्था
खूंटी ़ कोचांग गैंगरेप घटना में सजा की सुनवाई को लेकर शुक्रवार को कोर्ट परिसर में भारी सुरक्षा-व्यवस्था के इंतजाम किये गये थे. कोर्ट के अंदर और बाहर बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया था. एसडीपीओ आशीष कुमार महली और थाना प्रभारी जयदीप टोप्पो कोर्ट परिसर में गश्त लगा रहे थे.
वहीं अभियुक्तों को भी भारी सुरक्षा घेरे में कोर्ट लाया गया था. वापसी के क्रम में भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी़घटना के पीछे क्या थी वजह: नाटक दल में शामिल महिलाएं विवादित पत्थलगड़ी को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए नुक्कड़ नाटक करती थीं. इसी कारण पत्थलगड़ी नेता जॉन जोनास तिड़ू और बलराम समद ने उन्हें सबक सिखाने की नियत से अभियुक्तों को उकसाया था. इसके बाद षड्यंत्र कर महिलाओं को कोचांग लाया गया और घटना को अंजाम दिया गया़
पीड़ितों को मिला न्याय: गैंगरेप की घटना का खुलासा करने में सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मी बाखला की अहम भूमिका रही. उन्होंने कहा कि कोर्ट ने आज पीड़िताओं के हक में फैसला देकर न्याय किया है़. पीड़िताओं को पूर्व में लगा था कि कुछ फायदा नहीं होगा. वे मामला दर्ज कराने से भी हिचक रही थी़ं.
न्यायालय से अभियुक्तों को सजा मिलने से उनका कानून और पुलिस पर भरोसा बढ़ा है. इसके साथ ही लोक अभियोजक सुशील कुमार जायसवाल ने पीड़ितों को न्याय दिलाने में अहम भूमिका अदा की़. उन्होंने कहा कि कोर्ट के फैसले के बाद अब समाज के कुकर्मी एक बार सोचने के लिए मजबूर होंगे और अपराधी ऐसा घृणित काम करने से तौबा करेंगे.
फादर अल्फोंस ने कहा देश के संविधान पर पूरा भरोसा है
रांची. ऑल क्रिश्चियन मीडिया सेल के अध्यक्ष फादर आनंद डेविड ने कि कहा है कि फादर अल्फोंस आइंद के अनुसार वे निर्दोष हैं और अपना पक्ष रखने के लिए हाइकोर्ट में अपील करेंगे़ यह उनका सौभाग्य है कि वे भारत जैसे महान राष्ट्र के नागरिक हैं, जहां उन्हें अपना पक्ष दोबारा रखने की पूरी स्वतंत्रता है़ उन्हें देश की न्यायिक व्यवस्था और राष्ट्र के संविधान पर पूरा भरोसा है़ ऑल क्रिश्चियन मीडिया सेल ने यह बयान फादर अल्फोंस आइंद के वकील धनिक गुड़िया से बातचीत के बाद जारी किया है़
सरना विकास समिति ने फैसले का किया स्वागत
रांची. झारखंड आदिवासी सरना विकास समिति, धुर्वा ने कोचांग मामले में न्यायालय के फैसले का स्वागत किया है़ अध्यक्ष मेघा उरांव ने कहा कि इससे न्यायालय के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है़ यदि फादरचाहते, तो ऐसी घटना नहीं होती़ उन्होंने कहा कि इसतरह की घटनाएं बढ़ रही है़ं ऐसी घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई होनी चाहिए़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें