दिलीप नाग हत्याकांड का खुलासा, एक गिरफ्तार

रातू : रातू पुलिस ने बजरा पाहन टोली निवासी दिलीप कुमार नाग हत्याकांड का खुलासा करते हुए विमल पाहन को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया. दिलीप की सिमलिया कटहर टोली में 13 मई की रात हत्या कर दी गयी थी. विमल ने पूछताछ में हत्या में शामिल अपने साथियों के नाम बताये हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2019 5:14 AM

रातू : रातू पुलिस ने बजरा पाहन टोली निवासी दिलीप कुमार नाग हत्याकांड का खुलासा करते हुए विमल पाहन को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया. दिलीप की सिमलिया कटहर टोली में 13 मई की रात हत्या कर दी गयी थी. विमल ने पूछताछ में हत्या में शामिल अपने साथियों के नाम बताये हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. जानकारी के अनुसार दिलीप कुमार नाग का विमल पाहन की भाभी के साथ अवैध संबंध था.

विमल ने बताया कि मंगलवार की रात दिलीप जैसे ही उसके घर में घुसा, उसने दरवाजे में बाहर से ताला लगा दिया व गांव के लड़कों को एकत्रित किया. इसके बाद सब ने मिल कर लोहे के रॉड से मारकर दिलीप की हत्या कर दी. हत्या में प्रयुक्त रॉड व मृतक का मोबाइल नजदीक के तालाब में फेंक दिया. पुलिस ने गोताखोरों की मदद से रॉड को बरामद कर लिया है. वहीं अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version