युवक की गला काट कर हुई हत्या

रांची : पुंदाग ओपी क्षेत्र के डोंगरी पहाड़ से मो अफजल (25 वर्ष) नामक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है. उसकी हत्या गला काट कर की गयी है. वह पुंदाग ओपी क्षेत्र के इलाही नगर का रहनेवाला था. इससे पहले पुंदाग ओपी की पुलिस को सोमवार की सुबह साढ़े आठ बजे डोंगरी पहाड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2019 12:35 AM
रांची : पुंदाग ओपी क्षेत्र के डोंगरी पहाड़ से मो अफजल (25 वर्ष) नामक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है. उसकी हत्या गला काट कर की गयी है. वह पुंदाग ओपी क्षेत्र के इलाही नगर का रहनेवाला था. इससे पहले पुंदाग ओपी की पुलिस को सोमवार की सुबह साढ़े आठ बजे डोंगरी पहाड़ पर शव होने की सूचना मिली. पुलिस ने वहां पहुंचकर शव काे पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2014 में मो अफजल पुंदाग के ही मो शाहिद की हत्या के आरोप में जेल जा चुका था. बताया जाता है कि रविवार की रात वह बैग लेकर घर से निकला था. उसने घर वालों से कहा था कि वह बाहर कमाने जा रहा है. लेकिन सोमवार की सुबह उसका शव होने की जानकारी पुलिस काे मिली.
  • बाहर कमाने जाने की बात कह कर निकला था घर से, सुबह हत्या की बात सामने आयी
  • नशा करनेवालों की सोहबत में था मो अफजल
पुलिस का कहना है कि मो अफजल डेंडराइट पीनेवाले कुछ लड़कों के साथ रहता था. हो सकता है खाने-पीने के क्रम में उसकी हत्या कर दी गयी हो. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मृतक के भाई ने किया पुलिस जीप पर बैठ कर हंगामा
मो अफजल की हत्या की जानकारी मिलने पर उसका भाई भी घटनास्थल पर पहुंचा. उसने पुलिस से अफजल के दोस्तों का कॉल डिटेल निकालने की बात कही़ साथ ही कहा कि कॉल डिटेल निकालने पर पुलिस आरोपियों तक पहुंच सकती है. यह बात कहते हुए वह वहां हंगामा करने लगा और पुलिस की जीप पर चढ़ कर बैठ गया.
बाद में पुलिस ने उसे हत्या के आरोपियाें को शीघ्र गिरफ्तार किये जाने का आश्वासन दिया, तब जाकर वह शांत हुआ. इसके बाद पुलिस ने जांच की कार्रवाई शुरू की. पुलिस ने आरोपियों तक पहुंचने के लिए डॉग स्क्वॉयड की भी मदद ली, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. बहरहाल पुलिस मृतक के दोस्तों से पूछताछ कर रही है.
डॉग स्क्वायड की टीम भी हत्यारों तक नहीं पहुंच सकी
इधर, सूचना मिलते ही सिटी एसपी सुजाता कुमारी वीणापाणि, हटिया डीएसपी प्रभात कुमार बरवार व पुंदाग ओपी प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन शुरू की. इस दौरान डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया़, लेकिन हत्यारों के बारे में कोई सुराग नहीं मिला.

Next Article

Exit mobile version