विवाहिता की हत्या, पति समेत कई पर मामला दर्ज

जयनगर : थाना क्षेत्र के चेहाल गांव में बीती शाम एक विवाहिता 30 वर्षीय लालमती देवी की हत्या उसके पति प्रकाश यादव व अन्य परिजनों ने मिल कर कर दी. इस संबंध में मृतका के पिता ग्राम पुरहरा, थाना बरही, जिला हजारीबाग निवासी ने जयनगर थाना में आवेदन देकर अपनी पुत्री की हत्या का आरोप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2019 12:39 AM

जयनगर : थाना क्षेत्र के चेहाल गांव में बीती शाम एक विवाहिता 30 वर्षीय लालमती देवी की हत्या उसके पति प्रकाश यादव व अन्य परिजनों ने मिल कर कर दी. इस संबंध में मृतका के पिता ग्राम पुरहरा, थाना बरही, जिला हजारीबाग निवासी ने जयनगर थाना में आवेदन देकर अपनी पुत्री की हत्या का आरोप लगाते हुए अपने दामाद प्रकाश यादव उसके भाई सरयू यादव, उसकी पत्नी लेखू यादव पर थाना कांड संख्या 87/19 के तहत मामला दर्ज कराया है.

आवेदन में श्री यादव ने कहा है कि 10 वर्ष पूर्व उन्होंने अपने पुत्री की शादी चेहाल निवासी स्व रोशन यादव के पुत्र प्रकाश यादव से की थी. शादी के बाद प्रकाश यादव, उसका भाई सरयू यादव, उसकी पत्नी लेखू यादव व उसकी पत्नी ने मिल कर उनकी पुत्री लालमती के साथ लगातार मारपीट करते थे. कुछ दिन पूर्व भी उनकी पुत्री के साथ मारपीट की गयी. सूचना मिलने पर वे चेहाल पहुंचे और अपनी पुत्री का इलाज कराया. उसे दो लड़का व एक लड़की है. इस मोह ममता में वे अपनी पुत्री को समझा बुझा कर अपने गांव लौट गये.

बीती शाम लगभग पांच बजे उन्हें सूचना मिली की उनकी पुत्री को उनके दामाद प्रकाश यादव व उसके भाई भाभी ने मिल कर काफी मारपीट की, जिससे उसकी मौत हो गयी. मामला की सूचना पुलिस को दी गयी. रात्रि लगभग 10 बजे थाना प्रभारी रवि किशोर प्रसाद चेहाल पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर मंगलवार को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. श्री यादव ने दावा किया है कि उपरोक्त लोगों ने मारपीट कर उनकी पुत्री की हत्या कर दी.

हत्या के बाद से उनका दामाद प्रकाश यादव फरार है. इधर, मृतका के ससुरालवालों के मुताबिक संध्या पहर खाना खाने के दौरान सरक जाने से उसकी मौत हुई है. सच्चाई की खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हो पायेगा. इधर, मामले को लेकर मृतका के मायके वालों व पुरहरा के ग्रामीणों में रोष है.

Next Article

Exit mobile version