युवक की गला काटकर हत्या करने के दो अारोपी गिरफ्तार

रांची : पुंदाग ओपी क्षेत्र के डोंगरी पहाड़ में मो अफजल की गला काट कर हत्या करने के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में सदाब और पप्पू प्लेजर शामिल है. दोनों ने हत्याकांड में तीन अन्य युवक तबरेज, काला पप्पू और नाग की संलिप्तता की जानकारी पुलिस को दी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2019 1:33 AM

रांची : पुंदाग ओपी क्षेत्र के डोंगरी पहाड़ में मो अफजल की गला काट कर हत्या करने के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में सदाब और पप्पू प्लेजर शामिल है. दोनों ने हत्याकांड में तीन अन्य युवक तबरेज, काला पप्पू और नाग की संलिप्तता की जानकारी पुलिस को दी है. तीनों आरोपियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है.

बताया जाता है कि हत्याकांड में शामिल पांचों आरोपी इलाही नगर के रहने वाले हैं. पूछताछ में पप्पू प्लेजर ने बताया कि तबरेज और मुमताज का गुट इलाही नगर में सक्रिय है.
मुमताज के भाई मो अफजल ने काला पप्पू और नाग से झगड़ा कर लिया था. तब काला पप्पू और नाग ने इसकी जानकारी तबरेज को दी. इसके बाद मो अफजल से बदला लेने की योजना तैयार की गयी. योजना के तहत पहले रविवार की रात अफजल को नशा का सेवन कराया गया.
इसके बाद आरोपी अफजल को साथ लेकर इस्लामपुर चौक पहुंचे. वहां से सभी अफजल के साथ डोंगरी पहाड़ चले गये, जहां पर आरोपियों ने अफजल की चाकू मारकर हत्या कर दी. साथ ही उसका गला भी रेत दिया़ इसके बाद आरोपियों ने शव को पहाड़ पर ही फेंक दिया और वहां से भाग निकले. पुलिस हत्याकांड में प्रयुक्त चाकू भी बरामद करने का प्रयास कर रही है.
उल्लेखनीय है कि मो अफजल पुंदाग ओपी क्षेत्र के इलाही नगर का रहने वाला था. पुलिस ने उसका शव सोमवार की सुबह बरामद किया था. वर्ष 2014 में पुंदाग पुलिस उसे मो शाहिद की हत्या के आरोप में जेल भेज चुकी है.
पुलिस ने सोमवार की सुबह उसका शव बरामद किया था. बाद में पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. घटना की जांच के दौरान ही पुलिस को संदिग्ध लोगों के बारे में जानकारी मिली थी. इस हत्या को लेकर मृतक के भाई ने पुंदाग ओपी में प्राथमिकी भी दर्ज करायी थी.

Next Article

Exit mobile version