19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजिबुल्ला के चारों सहयोगियों से हुई पूछताछ, गवाह बनायेगी एनआइए

रांची: नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी (एनआइए ) की टीम ने इंडियन मुजाहिद्दीन के आतंकी मुजिबुल्ला के चार सहयोगियों को पूछताछ के बाद सोमवार को छोड़ दिया. जिन चार लोगों से पूछताछ की गयी, उनमें ओरमांझी निवासी इफ्तेखार, फैज अहमद, तौकिर व अबू रेहान शामिल हैं. सोमवार को दिन भर रेस्ट हाउस में एनआइए की टीम उनसे […]

रांची: नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी (एनआइए ) की टीम ने इंडियन मुजाहिद्दीन के आतंकी मुजिबुल्ला के चार सहयोगियों को पूछताछ के बाद सोमवार को छोड़ दिया. जिन चार लोगों से पूछताछ की गयी, उनमें ओरमांझी निवासी इफ्तेखार, फैज अहमद, तौकिर व अबू रेहान शामिल हैं. सोमवार को दिन भर रेस्ट हाउस में एनआइए की टीम उनसे पूछताछ करती रही.

पुणे ब्लास्ट के संबंध में भी की तहकीकात
एनआइए मुजिबुल्ला के चारों सहयोगियों को ब्लास्ट के मामले में गवाह बनायेगी. सभी का धारा-164 के तहत अदालत में बयान दर्ज कराया जायेगा. सोमवार को एनआइए ने मुजिबुल्ला से भी पूछताछ की. उससे पूछा गया कि कुछ दिन पहले पुणो में हुए बम ब्लास्ट में उसके किस सहयोगी का हाथ है. गौरतलब है कि हैदर व मुजिबुल्ला को मई माह में कांटाटोली के खादगढ़ा बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया गया था. दोनों हिंदपीढ़ी के इरम लॉज में रह रहे थे. चार नवंबर 2013 को बम मिलने के बाद से ही दोनों फरार थे. दोनों पटना व बोधगया बम ब्लास्ट में शामिल थे. सीठियो के इम्तियाज, तौफिक, नुमान के साथ भी इन लोगों का संपर्क रहा है. एनआइए की टीम उनके खिलाफ चाजर्शीट करनेवाली है.

सात दुकानदारों को गवाह बना चुकी है एनआइए
इससे पूर्व मई माह में एनआइए की टीम रांची आयी थी. उस समय डेली मार्केट के सात दुकानदारों से पूछताछ की गयी थी. उनकी दुकानों से हैदर व मुजिबुल्ला ने टाइमर खरीदी थी. पूछताछ के बाद में उन सभी को भी गवाह बनाया गया था. सभी लोगों का बयान न्यायिक दंडाधिकारी मनोज कुमार शर्मा की अदालत में दर्ज कराया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें