सामान्य पदों पर शिक्षक नियुक्ति बिहार की तर्ज पर हो आवासीय प्रमाण पत्र जरूरी करें
रांची: झारखंड छात्र संघ ने कक्षा छह से आठ में टेट पास अभ्यर्थियों की राजकीय, राजकीयकृत व उत्क्रमित मध्य विद्यालय के रिक्त पदों में नियुक्त करने और बिहार की तर्ज पर सामान्य पदों के लिए आवासीय प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से लाने की मांग की है. सोमवार को बिहार क्लब में हुई बैठक में सरकार […]
रांची: झारखंड छात्र संघ ने कक्षा छह से आठ में टेट पास अभ्यर्थियों की राजकीय, राजकीयकृत व उत्क्रमित मध्य विद्यालय के रिक्त पदों में नियुक्त करने और बिहार की तर्ज पर सामान्य पदों के लिए आवासीय प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से लाने की मांग की है.
सोमवार को बिहार क्लब में हुई बैठक में सरकार से मांग की गयी कि कक्षा छह से आठ में सहायक शिक्षक व उर्दू शिक्षकों के लिए भाषा, सामाजिक विज्ञान व विज्ञान विषय के पद अलग-अलग निर्धारित हो, जिलावार पद निकले, कक्षा छह से आठ टेट पास उर्दू अभ्यर्थियों की अधिक संख्या को देखते हुए पूर्व नियमावली के अनुसार उर्दू सहायक शिक्षक कक्षा एक से पांच में भी नियुक्त हों ताकि 4401 उर्दू शिक्षकों के पद भरे जा सकें. कक्षा छह से आठ में शिक्षकों की नियुक्ति की प्रतिशत प्रतीक्षा सूची जारी करने की मांग की गयी.
बैठक की अध्यक्षता एस अली ने की. इसमें नाजिया तबस्सुम, संजय उरांव, उमेश महतो, नसरीन परवीन, रमाकांत, आरिफ, मिराज, हाजी अली, नीरज श्रीवास्तव व अन्य शामिल थे.