छात्रा से हुई मोबाइल छिनतई, थाना ने दर्ज किया गुम होने का सनहा

रांची : कांटा टोली से डंगरा टोली के बीच ऑटो में सवार वीमेंस कॉलेज की छात्रा से बाइक सवार ने मोबाइल की छिनतई कर ली. मोबाइल छिनतई की बाद जब छात्रा लोअर बाजार थाना में केस दर्ज कराने पहुंची, तो थाना में पुलिसवालों ने छात्रा से कहा कि मोबाइल मिलने से रहा. इसलिए नया सिम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2019 1:06 AM

रांची : कांटा टोली से डंगरा टोली के बीच ऑटो में सवार वीमेंस कॉलेज की छात्रा से बाइक सवार ने मोबाइल की छिनतई कर ली. मोबाइल छिनतई की बाद जब छात्रा लोअर बाजार थाना में केस दर्ज कराने पहुंची, तो थाना में पुलिसवालों ने छात्रा से कहा कि मोबाइल मिलने से रहा.

इसलिए नया सिम लेने के लिए केवल मोबाइल गुम होने का सनहा दर्ज कराना काफी है. इसके बाद छात्रा को मोबाइल गुम होने का सनहा थाना में मुहर लगा कर दे दिया गया.
गौरतलब है कि पिछले दिनों इसी प्रकार का एक मामला बीआइटी में हुआ था. बीआइटी के एक छात्र से मोबाइल की छिनतई हुई थी, उसमें भी बीआइटी ओपी में सनहा दर्ज किया गया था. बाद में मामला जब एसएसपी के पास पहुंचा, तो उन्होंने इसकी जांच की जिम्मेदारी सदर डीएसपी को सौंपी. जांच के बाद मामला सही पाया गया, तो बीआइटी ओपी प्रभारी व ओडी अफसर पर कार्रवाई की गयी.

Next Article

Exit mobile version