देवघर : जसीडीह थाना क्षेत्र के संग्रामलोढ़िया गांव में आपसी विवाद में महिला के साथ मारपीट की घटना को लेकर थाना में एफआइआर दर्ज करायी गयी है.
दर्ज मामले में पीड़िता बबिता देवी ने कहा कि अपने घर पर बैठी थी. इसी क्रम पीड़िता के पति सिकंदर प्रसाद देव ने आपसी विवाद में गाली-गलौज कर मारपीट कर घायल कर दिया. साथ ही दूसरी शादी करने की बात कहने लगा. घटना की जानकारी पीड़िता के मायके वालों को मिलने पर भाई की ओर से विवाद को सुलझाने की बात कहने पर उसके साथ भी मारपीट कर घायल कर दिया. घटना को लेकर पीड़िता ने थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी हुई है.