रांची : नामकुम पुलिस की टीम ने कोलाद गांव में छापेमारी कर डोडा की तस्करी के आरोप में तस्करों के दो एजेंट को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार एजेंट में दशम फॉल निवासी चुरू लोहरा और कार्तिक महतो शामिल हैं. गिरफ्तार आरोपियों ने डोडा की तस्करी में शामिल तस्करों की जानकारी पुलिस को दी है. पुलिस उनकी तलाश में छापेमारी कर रही है. यह जानकारी शनिवार की सुबह अपने कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर ने दी.
Advertisement
नामकुम के कोलाद गांव से 15 लाख रुपये के डोडा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, 700 किलो डोडा जब्त
रांची : नामकुम पुलिस की टीम ने कोलाद गांव में छापेमारी कर डोडा की तस्करी के आरोप में तस्करों के दो एजेंट को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार एजेंट में दशम फॉल निवासी चुरू लोहरा और कार्तिक महतो शामिल हैं. गिरफ्तार आरोपियों ने डोडा की तस्करी में शामिल तस्करों की जानकारी पुलिस को दी है. पुलिस […]
उन्होंने बताया कि एसएसपी अनीश गुप्ता को सूचना मिली थी कि कोलाद गांव में डोडा एकत्रित कर दूसरी जगह भेजा जा रहा है. इसके बाद टीम का गठन कर कोलाद गांव में छापेमारी की गयी. लेकिन पुलिस को दूर से ही देख कर डोडा तस्कर डोडा और गाड़ी छोड़कर वहां से भाग निकले. जबकि दो एजेंट वहां से पकड़े गये. पूछताछ में दोनों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. छापेमारी के दौरान 45 बोरा में भरे कुल 700 किलोग्राम डोडा जब्त किया गया.
जब्त डोडा का बाजार में मूल्य करीब 15 लाख रुपये है. इधर, स्थानीय पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि डोडा को बिहार सप्लाई किया जाना था. पुलिस को इसके तस्कर के बारे में जानकारी मिल गयी है, लेकिन वह वर्तमान में घर से फरार है. मौके से बोलेरो पिकअप गाड़ी व दो बाइक भी बरामद किया गया है. छापेमारी में एसपी मुख्यालय प्रथम अमित रेणु, नामकुम थाना प्रभारी प्रवीण कुमार, जमादार राम सुधीर सिंह, राजकुमार पांडेय और नामकुम थाना की पुलिस शामिल थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement