यूपीए को चुनावी घुट्टी पिला कर लौटे लालू
रांची: कोर्ट में बयान में दर्ज कराने रांची आये लालू प्रसाद ने यूपीए के अंदर राजनीतिक सरगरमी तेज कर दी है. यूपीए को चुनावी घुट्टी पिला कर गये. यूपीए फोल्डर को पूरी ताकत और एकजुटता के साथ चुनावी मुहिम में जुटने को कहा. कांग्रेस और झामुमो के नेताओं से कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर […]
रांची: कोर्ट में बयान में दर्ज कराने रांची आये लालू प्रसाद ने यूपीए के अंदर राजनीतिक सरगरमी तेज कर दी है. यूपीए को चुनावी घुट्टी पिला कर गये. यूपीए फोल्डर को पूरी ताकत और एकजुटता के साथ चुनावी मुहिम में जुटने को कहा. कांग्रेस और झामुमो के नेताओं से कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर गंठबंधन के लिए सबसे बातें हो. सबको साथ लेकर चलना है.
श्री प्रसाद ने सरकार को एक साथ दो मोरचे पर तैयारी करने को कहा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से विकास कार्य और जन कल्याण के काम में तेजी लाने को कहा है. पीडीएस सिस्टम को दुरुस्त करने, सूखा राहत के लिए अविलंब तैयारी शुरू करने और बीपीएल कार्ड के वितरण पर जोर दिया.
संगठन मजबूत बनायें
वहीं पार्टी को भी चुनावी तैयारी में जुटने के लिए कहा. जमीन पर संगठन मजबूत करने का दिशा-निर्देश दिया. पार्टी नेताओं से कहा कि केंद्र सरकार की विफलताओं को लेकर जनता के बीच जायें. महंगाई और केंद्र की नीतियों के खिलाफ हमला बोलें.
अपने-अपने क्षेत्र में कैंप करें
पार्टी नेताओं से राजद सुप्रीमो ने कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में कैंप करें. मंगलवार को राजद सुप्रीमो से पार्टी नेताओं के मिलने-जुलने का सिलसिला दिन भर चलता रहा. मंत्री अन्नपूर्णा देवी, प्रदेश अध्यक्ष गिरिनाथ सिंह, विधायक जनार्दन पासवान, संजय सिंह यादव, प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार, अफरोज आलम, रामकुमार यादव सहित कई नेताओं ने भेंट की. देर शाम श्री प्रसाद पटना लौट गये.
राजेंद्र सिंह मिलने पहुंचे
मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह मंगलवार को स्टेट गेस्ट हाउस में लालू प्रसाद से मिलने पहुंचे. दोनों नेताओं के बीच वर्तमान राजनीतिक हालात पर चर्चा हुई. यूपीए गंठबंधन को लेकर भी विचार मंथन किया. विधानसभा चुनाव में साझा मोरचा बनाने को लेकर सहमति बनी.
पार्टी सुप्रीमो से कई दिशा-निर्देश मिले हैं. केंद्र सरकार के खिलाफ पार्टी पूरे तेवर के साथ आंदोलन में कूदेगी. हम महंगाई को मुद्दा बनायेंगे. पार्टी नेता ने यूपीए फोल्डर को मजबूत करने के लिए साझा मोरचा बनाने की बात कही है. धर्म निरपेक्ष ताकतें विधानसभा चुनाव में भाजपा को शिकस्त देने के लिए एक फ्रंट पर आयेंगी. लालू जी के निर्देश के बाद जमीन स्तर पर पार्टी की पहल तेज होगी.
गिरिनाथ सिंह, राजद के प्रदेश अध्यक्ष