पुलिसवाला बन महिला को ठगा

जमशेदपुर : खुद को पुलिस वाला बताकर एक अज्ञात व्यक्ति ने कदमा निवासी शांति देवी नाम की महिला का गहना उड़ा लिया. कदमा वर्कर्स फ्लैट निवासी रूपलाल की पत्नी शांति देवी बुधवार को कदमा पेट्रोल पंप के पास बस का इंतजार कर रही थी. वह कीमती गहना पहनी हुई थी. उसी समय एक आदमी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2014 4:07 AM

जमशेदपुर : खुद को पुलिस वाला बताकर एक अज्ञात व्यक्ति ने कदमा निवासी शांति देवी नाम की महिला का गहना उड़ा लिया. कदमा वर्कर्स फ्लैट निवासी रूपलाल की पत्नी शांति देवी बुधवार को कदमा पेट्रोल पंप के पास बस का इंतजार कर रही थी. वह कीमती गहना पहनी हुई थी. उसी समय एक आदमी ने खुद को पुलिसवाला बताते हुए महिला को गहना पहन कर बाहर न निकलने पर एतराज जताया.

उसने महिला को कहा कि वे गहना उतारे वो उसे कागज में सुरक्षित रख देगा. महिला ने गहना उतार कर उसे दे दिया. उक्त व्यक्ति ने गहने को लेकर कागज में रख देने की बात कहते हुए महिला को कागज थमा दिया. कागज लेकर महिला घर चली गयी. जब घर पर कागज खोला तो गहना के बजाय उसमें पत्थर था.

Next Article

Exit mobile version