पैनम डंपर मालिकों पर 74 लाख का जुर्माना
पाकुड़ : जिला परिवहन पदाधिकारी ने पैनम कोल परियोजना के अधीन चल रहे 483 डंपर मालिकों को 74 लाख रुपये जुर्माना वसूली को लेकर नोटिस भेजा है. डीटीओ शाहीद अख्तर ने बताया कि पैनम कोल प्रबंधन के अधीन पाकुड़-अमड़ापाड़ा लिंक रोड पर ओवर लोडिंग को लेकर 483 वाहन मालिकों को नोटिस दिया गया था. जिला […]
पाकुड़ : जिला परिवहन पदाधिकारी ने पैनम कोल परियोजना के अधीन चल रहे 483 डंपर मालिकों को 74 लाख रुपये जुर्माना वसूली को लेकर नोटिस भेजा है. डीटीओ शाहीद अख्तर ने बताया कि पैनम कोल प्रबंधन के अधीन पाकुड़-अमड़ापाड़ा लिंक रोड पर ओवर लोडिंग को लेकर 483 वाहन मालिकों को नोटिस दिया गया था. जिला टास्क फोर्स की छापेमारी के दौरान 10 चकिया वाहन में निर्धारित 25 टन की जगह 30 से 32 टन कोयले की ढुलाई की जा रही थी.