किक फिल्म का स्टंट करते युवक ट्रेन से कटा

– पार्वती घाट रेल ब्रिजके समीप हुई घटना – चक्रधरपुर के पास ट्रेन से गिरा, मौत – धातकीडीह का रहनेवाला था अरविंद जमशेदपुर : सलमान खान की फिल्म किक की तरह स्टंट करते हुए धातकीडीह निवासी अरविंद मुखी उर्फ करण मुखी (19 वर्ष) कट गया. वह आती ट्रेन के सामने से छलांग लगा कर पार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2014 6:28 AM

– पार्वती घाट रेल ब्रिजके समीप हुई घटना

– चक्रधरपुर के पास ट्रेन से गिरा, मौत

– धातकीडीह का रहनेवाला था अरविंद

जमशेदपुर : सलमान खान की फिल्म किक की तरह स्टंट करते हुए धातकीडीह निवासी अरविंद मुखी उर्फ करण मुखी (19 वर्ष) कट गया. वह आती ट्रेन के सामने से छलांग लगा कर पार करने का प्रयास कर रहा था. करण अपने दोस्त के अंतिम संस्कार में भाग लेने के लिए पार्वती घाट पर आया हुआ था.

यह घटना बुधवार दोपहर को पार्वती घाट खरकई नदी रेल ब्रिज के समीप (रेलवे किलोमीटर संख्या 252 के समीप) हुई. घटना के बाद साथी भाग खड़े हुए. घंटों लाश पड़ी रही. इस कारण वहां काफी भीड़ लग गयी थी. इधर, रेल पुलिस व जुगसलाई पुलिस का क्षेत्र विवाद के कारण मामला बहुत देर तक अटका रहा. बाद में जुगसलाई पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. लेकिन देर रात तक जुगसलाई और रेल थाना में युवक की मौत के संबंध में मामला दर्ज नहीं हुआ था.

Next Article

Exit mobile version