हत्या के आरोपी को जेल

मांडर : पुलिस ने मांडर के बाजार टांड़ बस्ती में रह रहे चचेरे भाई मोजाहिद अंसारी की हत्या के आरोप में शुक्रवार को फिरोज अंसारी को जेल भेज दिया. पुलिस के अनुसार खूंटी के सिलदा गांव निवासी व वर्तमान में कांके के भिट्ठा में मकान बना कर रह रहे फिरोज अंसारी ने हत्या की बात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2019 1:12 AM

मांडर : पुलिस ने मांडर के बाजार टांड़ बस्ती में रह रहे चचेरे भाई मोजाहिद अंसारी की हत्या के आरोप में शुक्रवार को फिरोज अंसारी को जेल भेज दिया. पुलिस के अनुसार खूंटी के सिलदा गांव निवासी व वर्तमान में कांके के भिट्ठा में मकान बना कर रह रहे फिरोज अंसारी ने हत्या की बात कबूल ली है. उ

सने बताया कि भिट्ठा में घर बनाने के लिए जमीन उसे पूर्व पत्नी तबस्सुम खातून के मायके वालों ने ही दी थी. जिसकी रजिस्ट्री अब तक उसके नाम से नहीं हुई है. इधर उसके द्वारा तलाक दिये जाने के बाद तबस्सुम खातून ने मोजाहिद अंसारी से निकाह कर लिया था. जिसके बाद उसके मायके वाले उक्त जमीन उसके नाम से रजिस्ट्री करने में आनाकानी करने लगे थे.
जिसे लेकर उसने कई बार अपनी तलाकशुदा पत्नी तबस्सुम खातून से आग्रह किया था कि वह मोजाहिद को छोड़कर उसके पास चली आये. वह उसे पुनः रख लेगा. लेकिन वह तैयार नहीं हो रही थी. जिसके बाद उसके पास मोजाहिद को रास्ते से हटाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था. थाना प्रभारी जंग बहादुर सिंह के मुताबिक फिरोज अंसारी ने कुछ दिन पहले मोजाहिद अंसारी के किराये के मकान की रेकी भी की थी. फिरोज आपराधिक प्रवृत्ति का है. लूट, आर्म्स एक्ट व रंगदारी के मामले में खूंटी, बुंडू व धुर्वा थाना से जेल जा चुका है.

Next Article

Exit mobile version