मुख्य निर्वाचन आयुक्त 21 को रांची पहुंचेंगे
रांची : मुख्य निर्वाचन आयुक्त भारत सरकार, वीएस संपत 21 जुलाई को दिन के 2.45 बजे रांची पहुंचेंगे. इनके साथ दो निर्वाचन आयुक्त एचएस ब्रrा व डॉ नसीम जैदी, उप निर्वाचन आयुक्त उमेश सिन्हा, महानिदेशक अक्षय राउत व पीके दास भी आ रहे हैं. रांची पहुंचते ही वे सारे राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ […]
रांची : मुख्य निर्वाचन आयुक्त भारत सरकार, वीएस संपत 21 जुलाई को दिन के 2.45 बजे रांची पहुंचेंगे. इनके साथ दो निर्वाचन आयुक्त एचएस ब्रrा व डॉ नसीम जैदी, उप निर्वाचन आयुक्त उमेश सिन्हा, महानिदेशक अक्षय राउत व पीके दास भी आ रहे हैं. रांची पहुंचते ही वे सारे राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पीके जाजोरिया व राज्य पुलिस के नोडल पदाधिकारियों के साथ भी बैठक करेंगे.
इस दौरान मुख्य निर्वाचन आयुक्त सारे पदाधिकारियों के साथ मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम व आगामी राज्य विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेंगे. मतदाता पुनरीक्षण 22 जुलाई को सारे प्रमंडल आयुक्तों, उपायुक्तों, आइजी, डीआइजी व एसपी के साथ भी बैठक करेंगे. बैठक एटीआइ सभागार में होगी. इधर गुरुवार को राज्य के मुख्य चुनाव पदाधिकारी पीके जाजोरिया ने प्रभारी मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती से मुलाकात की. मुख्य चुनाव पदाधिकारी कार्यालय में रिक्तियों के बारे में बताते हुए उनसे जल्द ही अधिकारियों को पदस्थापित करने का आग्रह किया.