बोकारो में बंद मकान से 55 हजार रुपये, लाखों रुपये के जेवरात की चोरी
बोकारो : झारखंड के बोकारो शहर में एक घर में लाखों की चोरी हुई है. चोरों ने बंद मकान से 55 हजार रुपये नकद और चार लाख रुपये मूल्य के जेवरों पर हाथ साफ कर दिया. अपराधियों ने रविवार की रात बोकारो स्टील लिमिटेड (बीएसएल) के कर्मी अजीत कुमार के बंद पड़े आवास को निशाना […]
बोकारो : झारखंड के बोकारो शहर में एक घर में लाखों की चोरी हुई है. चोरों ने बंद मकान से 55 हजार रुपये नकद और चार लाख रुपये मूल्य के जेवरों पर हाथ साफ कर दिया. अपराधियों ने रविवार की रात बोकारो स्टील लिमिटेड (बीएसएल) के कर्मी अजीत कुमार के बंद पड़े आवास को निशाना बनाया.
पुलिस ने बताया कि सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर 2 सी स्थित अजीत के मकान से चोरों ने जमीन के कागजात और अन्य सामान की भी चोरी कर ली. अजीत की पत्नी बच्चों के साथ मायके गयी थी और वह खुद ड्यूटी पर थे. ड्यूटी से लौटने के बाद उन्होंने देखा कि घर के सामान बिखरे पड़े हैं. उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. सिटी थाना की पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है. जांच जारी है.