पेड़ से लटका मिला युवक का शव, डेढ़ माह पहले हुई थी शादी
सोनाहातू : थाना क्षेत्र के जामुदाग गांव के हिंदूमालान टुंगरी से पुलिस ने मंगलवार को पेड़ से लटका एक युवक का शव बरामद किया. उसकी पहचान जामुदाग गांव निवासी समल सिंह मुंडा उर्फ लेका मुंडा के रूप में की गयी. वह मजदूरी करता था. डेढ़ माह पूर्व ही उसकी शादी हुई थी. उसकी मौत से […]
सोनाहातू : थाना क्षेत्र के जामुदाग गांव के हिंदूमालान टुंगरी से पुलिस ने मंगलवार को पेड़ से लटका एक युवक का शव बरामद किया. उसकी पहचान जामुदाग गांव निवासी समल सिंह मुंडा उर्फ लेका मुंडा के रूप में की गयी. वह मजदूरी करता था. डेढ़ माह पूर्व ही उसकी शादी हुई थी. उसकी मौत से मां बुजली देवी व पत्नी बुधनी देवी का सहारा छिन गया है. बताया जा रहा है कि समल मुंडा सोमवार की रात खाना खाने के बाद तालाब से होकर आने की बात पत्नी से कह कर घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा.
सुबह ग्रामीणों ने टुंगरी में उसका शव पेड़ से लटका हुआ देखा, तो इसकी सूचना थाना को दी. पुलिस ने शव को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा. पेड़ के पास कुछ बोतलें भी मिली है. ग्रामीण षड़यंत्र के तहत समल मुंडा की हत्या की आशंका जता रहे हैं. वहीं थाना प्रभारी अमरदीप यादव के अनुसार समल मुंडा की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. प्रथमदृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होता है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पायेगा.