कोयला चोरी की जांच एसआइटी से करायेंगे

हजारीबाग में मुख्यमंत्री ने कहा हजारीबाग : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि कोयला चोरी की जांच के लिए एसआइटी का गठन किया जायेगा. नौ हजार ट्रीप कोयला ढोनेवाले ट्रक और कंपनी फर्जी साबित हुए हैं. कोयला चोरी में बड़े रैकेट का परदाफाश हुआ है. प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई हो रही है. सीएम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2014 4:38 AM

हजारीबाग में मुख्यमंत्री ने कहा

हजारीबाग : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि कोयला चोरी की जांच के लिए एसआइटी का गठन किया जायेगा. नौ हजार ट्रीप कोयला ढोनेवाले ट्रक और कंपनी फर्जी साबित हुए हैं. कोयला चोरी में बड़े रैकेट का परदाफाश हुआ है. प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई हो रही है. सीएम शुक्रवार को हजारीबाग में थे.

यहां उन्होंने जिला स्तरीय विकास मेला सह ऋण वितरण शिविर में भाग लिया. पहला इंटीग्रेडेट चेकपोस्ट का उदघाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा : कोयला चोरी को रोकने के लिए आठ इंटीग्रेटेड चेकपोस्ट बनाये जायेंगे. इससे एक किलो कोयला की भी कालाबाजारी नहीं हो पायेगी.

हजारीबाग में बनेगा बड़ा अस्पताल : मुख्यमंत्री ने कहा : हजारीबाग में शुक्रवार को शिक्षक बहाली का शुभारंभ करना था. पर अब डीसी को 15 दिनों के अंदर इसकी शुरुआत करने का निर्देश दिया गया है. शिक्षक बहाली में पारदर्शिता होगी. अन्य राज्यों की तरह इसमें कोई घोटाला नहीं होगा. खेल शिक्षकों की भी नियुक्ति होगी. हजारीबाग में एक बड़ा अस्पताल शीघ्र शुरू किया जायेगा. मेडिकल कॉलेज भी खोला जायेगा.

मुख्यमंत्री ने कहा

– एसआइटी का गठन शीघ्र होगा

– कोयला चोरी रोकने के लिए आठ चेकपोस्ट बनाये जायेंगे

– एक किलो कोयले की भी कालाबाजारी नहीं होने दी जायेगी

क्या-क्या किया

– 372 करोड़ की परिसंपत्ति व ऋण वितरित किया

– 140 करोड कीयोजनाओं का उदघाटन और शिलान्यास किया

– 202 भूमिहीनों को जमीन का पट्टा

– 68 लोगों को वनाधिकार का पट्टा

– पहला इंटीग्रेडेट चेकपोस्ट का उदघाटन किया

Next Article

Exit mobile version