बोकारो : गोमिया में घर में घुसकर युवती की चाकू घोंपकर हत्या
गोमिया : झारखंड के बोकारो जिला के गोमिया में चाकू मारकर एक युवती की हत्या कर दी गयी है. गोमिया थाना क्षेत्र के हरदियामो गांव में युवती के पेट और गर्दन पर चाकू से कई जगह वार किया गया है. बताया जाता है कि अज्ञात युवक ने घर में घुसकर युवती पर हमला किया. जिस […]
गोमिया : झारखंड के बोकारो जिला के गोमिया में चाकू मारकर एक युवती की हत्या कर दी गयी है. गोमिया थाना क्षेत्र के हरदियामो गांव में युवती के पेट और गर्दन पर चाकू से कई जगह वार किया गया है. बताया जाता है कि अज्ञात युवक ने घर में घुसकर युवती पर हमला किया. जिस वक्त हमला हुआ, युवती के पिता घर में मौजूद थे. बेटी को बचाने आये, तो उन पर भी चाकू से हमला कर दिया. पुत्री की हत्या और पिता को चाकू मारकर घायल करनेके बाद बदमाश भाग गया.