महिला नक्सली गिरफ्तार, जेल गयी

हेरहंज (लातेहार) : पुलिस और सीआरपीएफ ने नक्सलियों के खिलाफ चल रहे शिवा अभियान के तहत शुक्रवार देर शाम हेरहंज स्थित लवागड़ा (सेरनदाग) से महिला नक्सली सुनीता देवी उर्फ रूबी (पिता चठिला भुइयां) को गिरफ्तार किया है. पूछताछ के बाद शनिवार को उसे लातेहार जेल भेज दिया गया है. सुनीता हेरहंज थाना कांड संख्या 18/13 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2014 4:51 AM

हेरहंज (लातेहार) : पुलिस और सीआरपीएफ ने नक्सलियों के खिलाफ चल रहे शिवा अभियान के तहत शुक्रवार देर शाम हेरहंज स्थित लवागड़ा (सेरनदाग) से महिला नक्सली सुनीता देवी उर्फ रूबी (पिता चठिला भुइयां) को गिरफ्तार किया है. पूछताछ के बाद शनिवार को उसे लातेहार जेल भेज दिया गया है. सुनीता हेरहंज थाना कांड संख्या 18/13 की प्राथमिक अभियुक्त है. उस पर धारा 147,148, 149, 302,201 भादवि, 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम व 17 सीएलए एक्ट के तहत मामला दर्ज है.

एसपी डॉ माइकल राज को मिली सूचना के बाद उसे पकड़ने के लिए टीम का गठन किया गया. जवानों को देखते ही सुनीता भागने को कोशिश में थी. वह माओवादी सबजोनल कमांडर उगेश्वरजी के दस्ते में थी. सुनीता ने बताया कि वह भाकपा माओवादी संगठन में कम दिन ही रह पायी. पिछले वर्ष हेरहंज प्रखंड के बिदिर गांव के नौ बच्चों को संगठन में जबरन शामिल कराने और विस्फोट में परदेसी लोहार की मौत के बाद वह संगठन से अलग हो गयी थी.

Next Article

Exit mobile version