तैयार हो रहा गंठबंधन का खाका, मिली सहमति
कांग्रेस, झामुमो, राजद के बीच सीटिंग सीट व दूसरे स्थान की सीट संबंधित पार्टी को मिलेगी झामुमो को चाहिए सबसे अधिक सीटें रांची : विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहयोगी दलों कांग्रेस व राजद के साथ बैठ कर गंठबंधन का खाका तैयार कर रहे हैं. प्रदेश के यूपीए गंठबंधन में तय हो रहे […]
कांग्रेस, झामुमो, राजद के बीच
सीटिंग सीट व दूसरे स्थान की सीट संबंधित पार्टी को मिलेगी
झामुमो को चाहिए सबसे अधिक सीटें
रांची : विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहयोगी दलों कांग्रेस व राजद के साथ बैठ कर गंठबंधन का खाका तैयार कर रहे हैं. प्रदेश के यूपीए गंठबंधन में तय हो रहे फॉमरूले में सीटिंग सीट व दूसरे स्थान वाली सीट संबंधित पार्टी को ही मिलेगी. इस पर कांग्रेस व राजद ने भी सहमति जतायी है.
इस आधार पर झामुमो ने सबसे अधिक सीट की मांग की है. झामुमो की ओर से कहा गया कि चूंकि लोकसभा में कांग्रेस ने ज्यादा सीट की मांग की थी, इसी नाते विधानसभा में झामुमो का सबसे अधिक सीट पर दावा बनता है. यह तय हुआ कि किसी भी सीट पर फ्रेंडली फाइट नहीं होगा.
सूत्रों ने बताया कि झामुमो ने कम से कम 50 सीट की मांग की है. 31 सीट कांग्रेस व राजद को देने की बात कही है. हालांकि कांग्रेस की ओर से कहा गया कि अंतिम फैसला आलाकमान ही लेता है. पार्टी आलाकमान के सामने इस फॉमरूले को रखेगी. बताया गया कि मुख्यमंत्री ने वर्तमान 18 सीटों का हवाला देते हुए कहा कि राज्य में झामुमो सबसे बड़ी पार्टी है. झामुमो का सबसे अधिक सीट पर स्वाभाविक दावा बनता है. कांग्रेस को उन्होंने अपने स्तर से समझाने की भरपूर कोशिश की है. बैठक में उपस्थित मंत्री राजेंद्र सिंह की ओर से कहा गया कि आलाकमान से वह बात कर जल्द ही सरकार को सूचित कर देंगे.
राजद ने गंठबंधन का बनाया दबाव
सरकार के अंदर राजद ने दबाव बढ़ाया है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के रांची दौरे के बाद राजद के अंदर राजनीतिक सरगरमी तेज हुई. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह के साथ राजद नेताओं की बैठक हुई. इसमें राजद ने अपने एजेंडे के साथ-साथ गंठबंधन पर फैसले का दबाव बनाया.
राजद नेताओं का कहना था कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गंठबंधन का खाका तैयार होना चाहिए. सीटों का बंटवारा जल्द से जल्द कर चुनावी मुहिम में जुटने की जरूरत है. राजद का कहना था कि सरकार को कामकाज में तेजी लाने की जरूरत है. लंबित घोषणाओं को जल्द से जल्द पूरा करने को कहा. राजद नेताओं ने कहा कि कई मामलों पर सरकार को स्टैंड लेने की जरूरत है.
इधर प्रदेश अध्यक्ष गिरिनाथ सिंह ने कहा है कि घोषणाओं और अश्वासन से काम नहीं चलनेवाला है. जनता आशा भरी निगाह से सरकार की ओर देख रही है. सरकार ने काम में तेजी नहीं लायी, तो हमें खाली हाथ चुनाव में जाना होगा. राजद प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमने बैठक में कई मुद्दों पर बात की है. पारा शिक्षकों के मानदेय बढ़ाने का मामला है. असाध्य रोग के लिए सहायता राशि डेढ़ लाख से बढ़ा कर ढ़ाई लाख कर दी गयी है, लेकिन जिलों में पैसा नहीं जा रहा है. लोगों का लाल कार्ड नहीं बना है. गरीब लोग कई तरह की योजनाओं से वंचित हो जायेंगे. कैंप लगा कर गरीबों का राशन कार्ड बनना चाहिए.
श्री सिंह ने कहा कि हमने गंठबंधन का खाका तैयार करने को कहा है. राजद नेताओं से मिली जानकारी के अनुसार जल्द ही यूपीए नेताओं की बैठक होगी. इसमें विधानसभा की सीटें तय की जायेंगी. बैठक में राजद की ओर से विधायक संजय प्रसाद यादव और जनार्दन पासवान भी मौजूद थे.