जुएल उरांव ने जनजातीय लडकी को उच्च शिक्षा के लिए आश्वासन दिया

रांची: अपने परिवार की वित्तीय परेशानियों के बाद भी कक्षा बारहवीं की परीक्षा में शीर्ष दस स्थानों में आने वाली जुलिया मिंच को केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री जुएल उरांव ने आज उच्च शिक्षा के लिए सभी संभव सहायता देने का आश्वासन दिया. यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार रांची जिले में बेरो प्रखंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2014 9:08 PM

रांची: अपने परिवार की वित्तीय परेशानियों के बाद भी कक्षा बारहवीं की परीक्षा में शीर्ष दस स्थानों में आने वाली जुलिया मिंच को केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री जुएल उरांव ने आज उच्च शिक्षा के लिए सभी संभव सहायता देने का आश्वासन दिया.

यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार रांची जिले में बेरो प्रखंड के करांजी गांव में जूलिया को उसके घर पर 10 हजार रुपए सौंपते हुए उरांव ने उम्मीद जतायी कि यह लडकी एक दिन आईएएस अधिकारी बनेगी. जूलिया ने परीक्षा की तैयारी के साथ ही अपनी मां को मजूदरी के काम में मदद की ताकि परिवार की कमाई थोडी बढ जाए. वह झारखंड में इस साल इंटरमीडिएट (मानविकी) की परीक्षा में नौवें स्थान पर आयी.

Next Article

Exit mobile version