हवाई जहाज से नहीं हो सकेगा बाबा का दर्शन आज से शुरू होनी थी सेवा

रांची: इस वर्ष श्रद्धालु हवाई जहाज से देवघर में बाबा के वीआइपी दर्शन नहीं कर सकेंगे. राज्य सरकार और फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स के बीच सब्सिडी की राशि को लेकर हुए विवाद के बाद योजना शुरू करने में परेशानी आ रही है. चेंबर से कहा गया था कि हर तीन दिन की यात्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2014 2:42 AM

रांची: इस वर्ष श्रद्धालु हवाई जहाज से देवघर में बाबा के वीआइपी दर्शन नहीं कर सकेंगे. राज्य सरकार और फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स के बीच सब्सिडी की राशि को लेकर हुए विवाद के बाद योजना शुरू करने में परेशानी आ रही है.

चेंबर से कहा गया था कि हर तीन दिन की यात्र के बाद सरकार द्वारा एक लाख रुपये की सहायता निर्गत कर दी जायेगी. पर्यटन विभाग के इस प्रस्ताव पर चेंबर राजी नहीं हुआ. नतीजन, 21 जुलाई से विमान के जरिये श्रद्धालुओं को बाबा के वीआइपी दर्शन कराने की योजना शुरू नहीं हो पायेगी.

चेंबर की ट्रैवल ट्रेड सब कमेटी के चेयरमैन पंकज चौधरी ने कहा : सरकार से एडवांस नहीं मिलने के कारण श्रद्धालुओं के लिए विमान सुविधा शुरू करने में चेंबर सक्षम नहीं है. सोमवार से यात्र शुरू नहीं हो पायेगी.

ग्लाइडर से आकाश परिक्रमा भी नहीं होगी
देवघर में ग्लाइडर के जरिये करायी जाने वाली आकाश परिक्रमा भी इस वर्ष नहीं होगी. नागर विमानन विभाग के निदेशक कैप्टन एसपी वर्मा ने बताया कि आकाश परिक्रमा के लिए सरकार के पास कोई छोटा विमान या चॉपर नहीं है. गत वर्ष आकाश परिक्रमा के लिए इस्तेमाल में लाया गया ग्लाइडर दुघर्टनाग्रस्त हो गया था. उसकी मरम्मत अब तक नहीं हो सकी है. पिछले साल 800 रुपये खर्च कर कोई भी व्यक्ति आसमान से बाबा मंदिर की परिक्रमा कर सकता था.

Next Article

Exit mobile version