मदरसा शिक्षकों का अनुदान बढ़ाया जाये: मरांडी
रांची: झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मदरसों और संस्कृत विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों के अनुदान में बढ़ोतरी की मांग की है. श्री मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिख कर कहा है कि वर्तमान में दी जाने वाली सहायता राशि दैनिक मजदूरी से भी कम है. अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थानों में कार्यरत […]
रांची: झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मदरसों और संस्कृत विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों के अनुदान में बढ़ोतरी की मांग की है. श्री मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिख कर कहा है कि वर्तमान में दी जाने वाली सहायता राशि दैनिक मजदूरी से भी कम है.
अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थानों में कार्यरत कर्मियों के साथ सरकार का रवैया अमानवीय है.
सरकार अविलंब अनुदान की राशि में चार गुणा वृद्धि करे. सरकार ने घोषणा की थी कि 30 दिनों के अंदर मदरसा और संस्कृत विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को अनुदान मिल जायेगा, लेकिन अब तक इन्हें अनुदान नहीं मिला है.