सत्ता पक्ष चाहता है नवंबर में हो चुनाव

रांची पहुंचे मुख्य निर्वाचन आयुक्त, दलों से की बात विपक्ष ने कहा, अक्तूबर में करायें मतदान रांची : झारखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने मुख्य निर्वाचन आयुक्त बीएस संपत सोमवार को रांची पहुंचे. देर शाम उन्होंने विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ राजभवन में अलग-अलग बैठक की. बैठक में राजनीतिक दलों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2014 6:01 AM

रांची पहुंचे मुख्य निर्वाचन आयुक्त, दलों से की बात

विपक्ष ने कहा, अक्तूबर में करायें मतदान

रांची : झारखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने मुख्य निर्वाचन आयुक्त बीएस संपत सोमवार को रांची पहुंचे. देर शाम उन्होंने विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ राजभवन में अलग-अलग बैठक की. बैठक में राजनीतिक दलों ने चुनाव को लेकर कई सुझाव दिये. सरकार में शामिल सभी दलों ने नवंबर और दिसंबर में चुनाव कराने का आग्रह किया.

वहीं, विपक्ष ने अक्तूबर में चुनाव कराने का अनुरोध किया. मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी और राज्य पुलिस के नोडल पदाधिकारियों के साथ भी बैठक की.

झामुमो ने गिनायी कठिनाइयां

मुख्य चुनाव आयुक्त के साथ बैठक में भाजपा, झाविमो व आजसू ने अक्तूबर में चुनाव कराने का आग्रह किया. वहीं झामुमो, कांग्रेस व राजद ने नवंबर में चुनाव कराने का अनुरोध किया. झामुमो ने कहा कि विधानसभा का कार्यकाल दो जनवरी 2015 को पूरा हो रहा है. कार्यकाल की सार्थक उपयोगिता को देखते हुए नवंबर के अंत में चुनाव कराये जायें. सितंबर व अक्तूबर में चुनाव कराने में कठिनाइयां हैं. राज्य के बड़े मतदाता समूह मताधिकार के प्रयोग से वंचित रह जायेंगे. इन दोनों माह में कई पर्व हैं. इस कारण विधि व्यवस्था कायम रखने में परेशानी हो सकती है.

Next Article

Exit mobile version