ताकत भांपने पहुंचे विशेष प्रतिनिधि
रांची : कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. विधानसभा चुनाव में पार्टी अपनी ताकत का भी आकलन कर रही है. संगठन की स्थिति का जायजा लिया जा रहा है. कांग्रेस के केंद्रीय महासचिव मधुसूदन मिस्त्री ने झारखंड में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर 14 लोकसभा क्षेत्रों के लिए फैसिलिटेटर […]
रांची : कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. विधानसभा चुनाव में पार्टी अपनी ताकत का भी आकलन कर रही है. संगठन की स्थिति का जायजा लिया जा रहा है. कांग्रेस के केंद्रीय महासचिव मधुसूदन मिस्त्री ने झारखंड में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर 14 लोकसभा क्षेत्रों के लिए फैसिलिटेटर नियुक्त किये हैं.
बिहार, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल से पार्टी के कई विधायकों को यह जिम्मेवारी सौंपी गयी है. राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की सहमति के बाद आला कमान ने अपने विशेष प्रतिनिधि झारखंड भेजे हैं. लोकसभा क्षेत्रों के अंतर्गत पड़ने वाले विधानसभा क्षेत्र का फीड बैक पार्टी इन प्रतिनिधियों से लेगी. ये प्रतिनिधि विधानसभावार टिकट के दावेदारों से लेकर गंठबंधन तक रिपोर्ट तैयार करेंगे.
प्रखंड स्तर पर बैठक आयोजित कर कार्यकर्ताओं की भावना समझने का प्रयास करेंगे. पार्टी के मीडिया सदस्य लाल किशोर नाथ शाहदेव ने बताया कि 30 जुलाई तक केंद्रीय नेतृत्व ने रिपोर्ट सौंपने को कहा है. केंद्रीय नेतृत्व से भेजे गये फैसिलिटेटर संबंधित लोकसभा क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं.