मंत्रियों व अफसरों को घेरेंगे हटिया विधायक

.. फिर क्यों लेते हैं क्षेत्रीय दलों का साथ अर्जुन मुंडा के बयान पर बिफरी आजसू पार्टी, कहा रांची : आजसू पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा के उस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने कहा था कि क्षेत्रीय पार्टियां सत्ता की सौदेबाजी करती हैं और विकास में बाधक हैं. आजसू पार्टी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2014 3:29 AM
.. फिर क्यों लेते हैं क्षेत्रीय दलों का साथ
अर्जुन मुंडा के बयान पर बिफरी आजसू पार्टी, कहा
रांची : आजसू पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा के उस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने कहा था कि क्षेत्रीय पार्टियां सत्ता की सौदेबाजी करती हैं और विकास में बाधक हैं. आजसू पार्टी के महासचिव उमाकांत रजक ने कहा है कि श्री मुंडा को साफ करना चाहिए कि यह बयान उनकी व्यक्तिग टिप्पणी है या फिर भाजपा की है.
श्री रजक ने कहा कि भाजपा नेता श्री मुंडा को याद रखना चाहिए की एनडीए के घटक दलों में शिवसेना, टीडीपी, अकाली दल, लोजपा, अपना दल, जन सेना जैसी 29 क्षेत्रीय पार्टियां हैं. आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू सरकार में भाजपा के मंत्री भी हैं. नरेंद्र मोदी की सरकार की सूची भी श्री मुंडा को देखना चाहिए.
कई क्षेत्रीय दलों को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है. श्री रजक ने कहा कि खुद मुंडा तीन बार क्षेत्रीय दलों के सहयोग से मुख्यमंत्री बने. आजसू नेता ने कहा कि चुनाव में हार-जीत लगी रहती है. लेकिन क्षेत्रीय दलों की भूमिका को इस तरह से खारिज नहीं किया जा सकता है. झारखंड अलग राज्य के गठन में आजसू की क्या भूमिका रही है, वह किसी से छिपी नहीं है.

Next Article

Exit mobile version