हैलो, मैं एसडीओ बोल रहा हूं मोबाइल रिचार्ज करा दो !
गुमला : हैलो, मैं गुमला एसडीओ बोल रहा हूं. मेरे मोबाइल में छह हजार रुपये का रिचार्ज करा दो. इस एक फोन से ही सभी थाने हरकत में आ जा रहे हैं और मोबाइल में रिचार्ज भी धड़ल्ले से करा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला गुमला सदर थाने में आया है. एसडीओ के नाम […]
गुमला : हैलो, मैं गुमला एसडीओ बोल रहा हूं. मेरे मोबाइल में छह हजार रुपये का रिचार्ज करा दो. इस एक फोन से ही सभी थाने हरकत में आ जा रहे हैं और मोबाइल में रिचार्ज भी धड़ल्ले से करा रहे हैं.
ऐसा ही एक मामला गुमला सदर थाने में आया है. एसडीओ के नाम पर फरजी एसडीओ ने गुमला थाना के मोबाइल नंबर पर फोन किया. इसमें उसने कहा कि जल्दी छह हजार रुपये मेरे मोबाइल में रिचार्ज करा दो. मोबाइल थाने का मुंशी उठाया. एसडीओ का नाम सुनते ही वह सकपका गया.
बिना किसी जांच पड़ताल के वह तुरंत मोबाइल रिचार्ज करा दिया. जब इस बात की जानकारी थानेदार को हुई, तो उन्होंने इस संबंध में एसडीओ से बात की. एसडीओ आंजनेयुलु दोड्डे ने कहा कि मैंने किसी को फोन नहीं किया है रिचार्ज करने के लिए. फिर यह कैसे हो गया. मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीओ के निर्देश पर गुमला पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है.
जिस नंबर से फरजी एसडीओ ने कॉल किया था, उसकी भी जांच की जा रही है. यहां बता दें कि इसी प्रकार की ठगी लातेहार जिला में भी हुआ है. वहां भी एसडीओ के नाम से थाना प्रभारियों से ठगी किया गया है.