असामाजिक तत्वों ने तालाब में डाला जहर
चैनपुर : नावाडीह पंचायत के मुखिया विनोद बिहारी महतो के तालाब में मंगलवार रात असामाजिक तत्वों ने जहर डाल दिया. इसमें तालाब की सभी मछलियां मर गयी.मुखिया श्री महतो ने बताया कि तालाब में उनके द्वारा करीब 21 किलो मछली का जीरा डाला गया था. उन्हें लगभग 50 हजार रुपये का नुकसान हुआ है. घटना […]
चैनपुर : नावाडीह पंचायत के मुखिया विनोद बिहारी महतो के तालाब में मंगलवार रात असामाजिक तत्वों ने जहर डाल दिया. इसमें तालाब की सभी मछलियां मर गयी.मुखिया श्री महतो ने बताया कि तालाब में उनके द्वारा करीब 21 किलो मछली का जीरा डाला गया था. उन्हें लगभग 50 हजार रुपये का नुकसान हुआ है. घटना की सूचना वेस्ट बोकारो ओपी को दे दी गयी है.